- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Operation crackdown and combing campaign: hideout locations
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑपरेशन क्रैक डाउन व कॉम्बिंग अभियान : घर, मित्र, उठने-बैठने और छिपने के ठिकानों की निकाली जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्रैक डाउन और कॉम्बिंग अभियान शुरू किया गया है। इन दोनों अभियान अंतर्गत शहर के सभी 33 थानेदारों और संबंधित क्षेत्र की सभी अपराध शाखा पुलिस यूनिट ने अपराधियों के घर, मित्र, उनके उठने-बैठने व छिपने के ठिकानों के बारे में जानकारी निकाली। इसमें पैरोल, जमानत पर छोड़े गए अपराधियों व आरोपियों का समावेश बताया गया है। सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह संबंधित थानों की पुलिस और अपराध शाखा पुलिस विभाग की 5 यूनिट ने अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला। इनमें जेल से छूटने वाले अपराधियों और आरोपियों का समावेश है। शहर पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर 5,651 आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित की। लॉकडाउन के दौरान छोड़े गए तथा अन्य अपराधी जो वापस जेल न जाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास करेंगे उनकी उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस धरपकड़ शुरू करेगी। यह दोनों अभियान शहर पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय के आदेश पर शुरू किए गए हैं। 5 जून से ऑपरेशन क्रैक डाउन-2 शुरू किया गया है।
नियमित जांच के आदेश
सूत्रों ने बताया कि, तड़ीपार और फरार आरोपियों की इन दोनों अभियान के दौरान नियमित जांच करने का आदेश ऑपरेशन में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त डॉ. नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में यह दोनों अभियान शुरू किए गये हैं।
617 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
अभियान के अंतर्गत अवैध शस्त्र लेकर घूमने वाले 69 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। धारा 109 अंतर्गत 22, धारा 110 के तहत 117, धारा 151 (1)(3) के तहत 75 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 135 अंतगर्त 6, धारा 142 के तहत 21, धारा 122 के तहत 15, धारा 107, 149 सीआरपीसी और अन्य धाराओं के तहत 286 सहित कुल 617 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन शुरू रहेगा
डॉ. नीलेश भरणे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक शहर में अपराधियों और आरोपियों के बारे में पुलिस पूरी तरह से गुप्त रिकार्ड तैयार कर रही है। इस अभियान में अपराधियों और आरोपियों का परिवार, रिश्तेदार, मित्रों का भी रिकॉर्ड लिया जा रहा है, ताकि आरोपी फरार होने पर धरपकड़ करने पर सफलता मिल सके। ऑपरेशन क्रैक डाउन को इसी तरह से शुरू रखा जाएगा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अजय देवगन लेकर आ रहे हैं बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: अब ऑनलाईन होगी अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के मामलो की सुनवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला : मामूली बात पर पिटाई , घायल की मौत , पिता पुत्रों पर अपराध दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: साइबर क्राइम - मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूँ ;आप हमें रुपए भेजो, वरना करेंगे कार्रवाई ; स्टेट साइबर सेल अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: डंडा नहीं दिया तो गुस्साए आरोपियों ने कर दी पूरे परिवार की पिटाई, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद