ऑपरेशन थिएटर की सीलिंग में फिर दरार, बंद पड़े हैं दूसरी और तीसरी मंजिल के आपरेशन थिएटर

Operation theater ceiling cracks again, closed second and third floor operation theaters
ऑपरेशन थिएटर की सीलिंग में फिर दरार, बंद पड़े हैं दूसरी और तीसरी मंजिल के आपरेशन थिएटर
ऑपरेशन थिएटर की सीलिंग में फिर दरार, बंद पड़े हैं दूसरी और तीसरी मंजिल के आपरेशन थिएटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में एयर हैंडलिंग यूनिट (एएचयू) से ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में पानी के रिसाव से फंगस फैलने से 9 ऑपरेशन थिएटर बंद करना पड़े थे। फंगस को खत्म करने के लिए ऑपरेशन थिएटर की डक्टिंग की जांच, सीलिंग फॉल और इंसुलेशन किया गया। विशेष बात यह है कि, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा सीलिंग फॉल लगाने के बाद भी वहां दरारें दिखने से अस्पताल प्रबंधन संतुष्ट नहीं है, जिससे दूसरी और तीसरी मंजिल के ऑपरेशन  थियेटर अब भी बंद पड़े हुए हैं।

यह है मामला
मेयो की सर्जिकल बिल्डिंग में 4 ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स हैं और प्रत्येक में 3-3 ऑपरेशन थियेटर हैं। करीब 5 माह पहले एयर हैंडलिंग यूनिट (एएचयू) से नमी और पानी का रिसाव होने की वजह से 3 ऑपरेशन थियेटर के कॉम्प्लेक्स में फंगस पैदा हो गई थी। समय-समय पर ऑपरेशन थियेटर की जांच करने वाली हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी (एचआईसीसी) के ध्यान में जब यह बात आई तो कमेटी ने ऑपरेशन थियेटर को असुरक्षित बताते हुए ऑपरेशन करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। ऑपरेशन थियेटर में फंगस मरीज के ऑपरेशन के लिए घातक होता है। यही वजह है कि, मेयो प्रबंधन ने आंखों के ऑपरेशन डागा स्मृति शासकीय स्त्री अस्पताल में करना आरंभ कर दिया था।

5 माह से बंद पड़ी है ओटी
बारिश के मौसम में संक्रमण का प्रमाण बढ़ जाता है। मेयो में भी वही स्थिति बनी हुई है। एचआईसीसी ने करीब 5 माह पहले ओटी की जांच में वहां फंगस पाया और ओटी को अनफिट करार दे िदया था। मामला पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल विभाग के पास गया। इसके बाद हाल ही में पुणे की टीम ने दौरा किया। इसके बाद पिछले दिनों पहली मंजिल का ऑपरेशन थियेटर आरंभ हुआ, लेकिन अभी तक दूसरे-तीसरे फ्लोर की ओटी बंद है।

 

Created On :   18 Nov 2019 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story