नर्सों की हड़ताल से नहीं हो रहे ऑपरेशन

Operations are not being done due to the strike of nurses
नर्सों की हड़ताल से नहीं हो रहे ऑपरेशन
नागपुर नर्सों की हड़ताल से नहीं हो रहे ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेयो, मेडिकल और सुपर स्पेशलिटी में नर्सों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।  3 दिन 1 घंटा काम बंद, 2 दिन पूर्णकालिक हड़ताल के बाद तीसरे दिन शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। परिचारिका संगठन का कहना है कि अगर अब भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो हड़ताल खत्म नहीं होगी।  शनिवार को नर्सों की कमी के कारण मेडिकल में आंखों का ऑपरेशन और प्लास्टिक सर्जरी के साथ लगभग 25 अॉपरेशन नहीं हुए। सिर्फ गायनिक विभाग में इमरजेंसी सेवा ही दी गई,  हालांकि इंटर्न डाॅक्टर व्यवस्था संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नर्सों के  बिना इसे संभालने में परेशानियां हो रही हैं। 

नहीं खत्म करेंगे आंदोलन

महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन की अध्यक्ष संयोगिता महेश गवली, सचिव जुल्फी अली, सायमन मेडेवार, शुभांगी पवार आदि के नेतृत्व में मेडिकल में और मेयो में मेयो शाखा अध्यक्ष एकता रंगारी, उपाध्यक्ष यशश्री बोदले के नेतृत्व में परचारिकाओं ने हड़ताल की। संयोगिता गवली ने कहा कि सरकार मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। अगर मांगें नहीं मानी गई, तो हड़ताल जारी रहेगी। 

मरीजों को हो रही परेशानी : परिचारिकाओं की हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिनके ऑपरेशन शनिवार को होने थे, एक बार फिर से ऑपरेशन टाल दिए गए। मरीज को फिर से ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। एक मरीज ने बताया कि उसकी आंख का आॅपरेशन शनिवार को होना था। पिछले सप्ताह ही शनिवार का दिन तय किया गया था, लेकिन शनिवार को भी नर्सों की हड़ताल के कारण ऑपरेशन नहीं हो सका। पता नहीं कब तक हड़ताल चलेगी। ऐसे में ऑपरेशन का समय बढ़ने की संभावना है। 

सिर्फ इमरजेंसी में ऑपरेशन : प्राप्त जानकारी के अनुसार मेयो, मेडिकल और सुपर स्पेशलिटी में परिचारिकाओं की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। पिछले एक सप्ताह में सिर्फ इमरजेंसी वाले ऑपरेशन ही किए गए। अगर कोई मरीज गंभीर है, तो उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। इन दिनों सिर्फ इमरजेंसी वाले ऑपरेशन ही लिए जा रहे हैं। पोस्टपोन ऑपरेशन कब होंगे, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

 

 

Created On :   29 May 2022 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story