रेल्वे स्टेशन के पास उड़ान पुल तोड़ने का विरोध

Opposed to breaking the bridge
रेल्वे स्टेशन के पास उड़ान पुल तोड़ने का विरोध
रेल्वे स्टेशन के पास उड़ान पुल तोड़ने का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने बने पुल को तोड़ने का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। मुंबई से आई टीम के 7 अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के सामने बने उड़ान ब्रिज पर लोगों से चर्चा की। इस दौरान मिलिट्री और आम लोगों ने इस ब्रिज को तोड़ने पर आपत्ति जताई।

लोगों का कहना है कि अगर ब्रिज के नीचे बनी दुकानों को थोड़ा पीछे कर दिया जाए तो सारी समस्याएं हल हो जाएगी और आम आदमी को रोजी-रोटी भी मिलती रहेगी। लोगों ने कहा किि जब यातायात में कोई परेशानी नहीं आ रही है तो पुल तोड़ने की क्या जरूरत। साथ ही लोगों ने आशंका जताई है कि कही भाजपा सरकार किसी साजिश के तहत तो ऐसा नहीं कर रही।

Created On :   4 July 2017 7:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story