- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टेडी बियर लेकर विपक्ष ने किया...
टेडी बियर लेकर विपक्ष ने किया आंदोलन, सरकार के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. विपक्ष ने गुरुवार को फिर एक बार सरकार के खिलाफ अनोखा आंदोलन किया। हाथ में बिल्ला (टेडी बियर) व खड्डे (कारटून) लेकर आंदोलन किया। कुछ सदस्यों के हाथों में बैनर व तख्तियां भी थीं। विधान भवन की सीढ़ियों पर विपक्ष ने बिल्ला, खड्डे व हाथ में तख्तियां लहराकर आंदोलन किया आैर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर इस्तीफे की मांग की गई। विधान सभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्षी सदस्य विधान भवन की सीढ़ियों पर जमा हो गए आैर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विधान भवन परिसर में दिनभर इस आंदोलन की चर्चा रही। विपक्षी सदस्यों ने "जनतेला धोखा सरकार ला खोका, युवकांना धोखा सरकार ला खोका, खाउन-खाउन 50 खोके माजले बोके माजले बोके, सीमा वासियांना धोखा सरकार ला खोका, राजीनामा द्या राजीनामा द्या भ्रष्ट मंत्री राजीनामा द्या, "विदर्भला धोका मंत्र्यांना खोका, हकालपट्टी करा हकालपट्टी करा खोके वाल्यांची हकालपट्टी करा’ के नारे लगाए। कुछ सदस्यों के हाथ में बैनर थे, जिस पर लिखा था "50 खोके एकदम आेके, नागपुर ची संत्री भूखंड चोर मंत्री’। विधान सभा में विपक्ष के नेता अजित पवार व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की अगुवाई में हुए आंदोलन में नाना पटोले, सुनील केदार, डॉ. नितीन राऊत, विकास ठाकरे, रोहित पवार, भास्कर जाधव, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, रवींद्र वायकर, जीतेंद्र आव्हाड, वैभव नाईक, यशोमति ठाकुर, अमोल मिटकरी आदि शामिल थे।
Created On :   30 Dec 2022 7:15 PM IST