- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूध के मुद्दे पर विधान परिषद में...
दूध के मुद्दे पर विधान परिषद में विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी करते हुए मांगा न्याय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील व राकापां नेता अजीत पवार के नेतृत्व में विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार हाय हाय मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगाए। विपक्ष के नेता हाथ में घंटी लेकर सरकार के खिलाफ घंटा नाद किया और सरकार की नीति का विरोध किया।
5 रुपए सब्सिडी किसानों को खाते में डालने की मांग
राधाकृष्ण विखे पाटील व अजित पवार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार दूध उत्पादक किसानों को दूध का भाव नहीं दे रही है। केवल किसानों के साथ हमदर्दी दिखाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दूध उत्पादक किसानों के खाते में प्रति लीटर दूध पर 5 रुपए सब्सिडी किसानों के खाते में जमा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक व गोवा में दूध उत्पादक किसानों के खाते में सीधे प्रति लीटर पर 5 रुपए सब्सिडी किसानों के खाते में जमा होती है। यह व्यवस्था महाराष्ट्र में भी होनी चाहिए। दूध उत्पादक किसान को दूध का जो भाव मिल रहा है, उससे उसका लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा। विपक्षी नेताओं के हाथ में एक पंपलेट भी था इसमें लिखा था दूध उत्पादकों को न्याय मिलना ही चाहिए।
विपक्ष का कड़ा रुख , कहा- सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे
विपक्ष का कहना है कि सहकारी संस्था 21 रुपए के भाव से दूध खरीदती है, तो फिर सरकार को 30 के भाव से दूध खरीदना चाहिए। उन्होंने 5 रुपए किसानों के खाते में जमा करने और 30 रुपए लीटर के हिसाब से दूध खरीदने की मांग की।
अजित पवार ने सरकार में शामिल शिवसेना पर चुटकी लेते हुए कहा कि किसानों से हमदर्दी दिखाने वाली शिवसेना भी इस मुद्दे पर चुप है। उन्होंने चेताया कि जब तक किसानों को दूध का सही भाव नहीं मिलता, तब तक विधानसभा का कामकाज चलने नहीं दिया जाएगा। इसी मुद्दे पर विपक्ष ने बहिर्गमन किया और कहा कि जब तक इस मुद्दे पर सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं करती तब तक सदन की कार्यवाही चलने नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री तैयार हुए चर्चा को
इधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसान नेताओं के साथ चर्चा करने की तैयारी दिखाई। उन्होंने किसानों को आंदोलन पीछे लेने की अपील करते हुए दावा किया कि चर्चा से समस्या का हल निकल जाएगा पशुसंवर्धन मंत्री महादेव जानकर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है। किसानों को प्रति लीटर दूध पर 5 रुपए देने के लिए तैयार है। फिर भी कुछ लोग किसानों को आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं।
कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत कहा कि चुनाव देख कर कुछ नेता किसानों को भड़का रहे हैं। सरकार दूध उत्पादक किसानों के साथ है। दूध पाउडर पर 50 रुपए की सब्सिडी प्रति लीटर दूध पर 5 रुपए की सब्सिडी देने को सरकार तैयार है। बावजूद इसके कुछ नेता किसानों को आंदोलन करके बरगला रहे हैं। उनकी मानसिकता सरकार से चर्चा की न होकर आंदोलन करने की है ऐसा करने से दूध उत्पादकों का नुकसान होगा। किसानों ने सरकार से चर्चा करनी चाहिए
Created On :   16 July 2018 1:23 PM IST