- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोविड-19 से मौतों को लेकर विपक्ष ने...
कोविड-19 से मौतों को लेकर विपक्ष ने उद्धव सरकार पर लगाया आंकड़े कम दिखाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने मुंबई में कोरोना टेस्ट में 50 फीसदी की कमी कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुंबई में होने वाली मौतों को मृत्यु प्रमाण पत्र में प्राकृतिक मौत बताया जा रहा है। फडणवीस ने कहा कि 1 मई 2020 को महाराष्ट्र भर में होने वाले कुल कोरोना टेस्ट में 56 प्रतिशत टेस्ट मुंबई में हो रहे थे। यानि आधी जांच सर्वाधिक कोरोना ग्रस्त प्रदेश की राजधानी में हो रही थी, लेकिन 15 मई 2020 को यह आंकड़ा 40.5 फीसदी पर आ गया। जबकि 31 मई 2020 को महाराष्ट्र में हो रही कुल जांच में केवल 27 प्रतिशत मुंबई में हो रही है। मुंबई में कोरोना टेस्ट में 50 प्रतिशत की कमी की गई है। देश के सवार्धिक कोरोना ग्रस्त मुंबई महानगर में जांच में इतनी कमी लाना सही नहीं होगा। भाजपा नेता ने कहा कि एक तरफ करोना टेस्ट में कमी आ रही हैं, उसके बावजूद कोरोना से जान गवाने वालों का आंकड़ा नित ऊंचाई छू रहा है। 29 मई को कोरोना की वजह से 116 लोगों की जान गई, तो 3 जून को कोरोना से मृत्यु का नया रिकार्ड बना और 122 लोगों की मौत हो गई। पिछले दो दिनों में मुंबई में ही 49-49 लोगों की मौत हुई है।
मृत्यु प्रमाण पत्र से ‘कोरोना’ गायब
विपक्ष के नेता ने कहा कि दूसरी तरफ मृत्यु प्रणाम पत्र में कोरोना अथवा कोरोना संशयित शब्द हटा कर अभी दूसरे कारण लिखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भांडुप में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग आत्माराम माने व विरेपार्ले के 41 वर्षीय शख्स इसका उदाहरण है। जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना का उल्लेख न होने के कारण अंतिम संस्कार में भारी भीड़ जुट गई थी। जिससे कोरोना के और प्रसार का खतरा पैदा हुआ। फडणवीस ने कहा कि मुंबई में टेस्ट बढ़ाने की जरुरत है। टेस्ट बढ़ाना इसलिए जरुरी है, क्योंकि 1 मई से 24 मई के दौरान हुए कोरोना टेस्ट में 32 प्रतिशत नमूने पॉजिटिव पाए गए थे। जब संक्रमण दर इतनी ज्यादा हो तो टेस्ट बढ़ाने की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या कम-ज्यादा दिखाने से कोई लाभ नहीं होगा।
Created On :   4 Jun 2020 6:46 PM IST