आरेंज सिटी फिल्म फेस्टिवल में 31 बड़ी, 25 शॉर्ट और 4 मराठी फिल्मों का होगा प्रदर्शन 

Orange city international film festival organize between 7-10 feb
आरेंज सिटी फिल्म फेस्टिवल में 31 बड़ी, 25 शॉर्ट और 4 मराठी फिल्मों का होगा प्रदर्शन 
आरेंज सिटी फिल्म फेस्टिवल में 31 बड़ी, 25 शॉर्ट और 4 मराठी फिल्मों का होगा प्रदर्शन 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीसरे ऑरेंज सिटी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 7 से 10 फरवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन 7 फरवरी को शाम 5 बजे पर्सिस्टंट सिस्टम लिमिटेड स्थित कवि कुलगुरु कालिदास सभागृह में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे। आरेंज सिटी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन सचिव डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम ने  फिल्म फेस्टिवल की जानकारी देते हुए कहा कि फेस्टिवल में दर्शकों को रियल सिनेमा देखने का मौका मिलेगा। प्रेस कांफ्रेंस में आयुक्त अजीत शेख, उपायुक्त राजेश मोहिते, सहायक आयुक्त विजय हुमने, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ के उपकुलसचिव अनिल हिरेखन, डॉ. उदय गुप्ते, विलास मानेकर तथा अजय गंपावार उपस्थित थे।

चार दिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे, निर्देशक डॉ. जब्बार पटेल की उपस्थिति रहेगी। उद्घाटन के अवसर ‘माय ओन गुड’ फिल्म दिखाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन नागपुर महानगर पालिका, ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन, रातुम विद्यापीठ, सप्तक, विदर्भ साहित्य संघ तथा पुणे फिल्म फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। 


राजदत्त और जाहनु बरुआ को किया जाएगा सम्मानित
तीसरे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा में अपना उत्कृष्ठ योगदान देने वाले निर्माता जाहनु बरुआ को ‘ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल‘ पुरस्कार तथा निर्देशक राजदत्त को ‘ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन’ पुरस्कार  से सम्मानित किया जाएगा। पर्सिस्टंट सिस्टम लिमिटेड के कवि कुलगुरु कालिदास सभागृह व आयनॉक्स जयवंत तुली मॉल में चार दिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक 33 फिल्में दिखाई जाएंगी। तीसरे आरेंज सिटी अंतरराष्ट्रीय फिव्म महोत्सव में फिल्म गुरु समर नखाते, स्वानंद किरकिरे, संदीप मोदी, शिवाजी पाटिल, श्रीविनय सुलियन तथा श्रीनिवास पोकली की भी मौजूदगी रहेगी।

कार्यक्रम में नागरिकों के लिए 50 रुपए शुल्क रखा गया है। सीनियर सिटीजन्स, स्टूडेन्ट्स और दिव्यांगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। जनता से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आह्वान किया गया है।

Created On :   5 Feb 2019 7:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story