...तो इस तरह दिनों दिन खूबसूरत हो रही है संतरानगरी, विकास की तस्वीर

Orange city is running on the track of development
...तो इस तरह दिनों दिन खूबसूरत हो रही है संतरानगरी, विकास की तस्वीर
...तो इस तरह दिनों दिन खूबसूरत हो रही है संतरानगरी, विकास की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विकास की पटरी पर दौड़ रही संतरानगरी का कलेवर भी बदल रहा है। जगह-जगह खड़े हो रहे मेट्रो के पिलर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन सबके बीच पिलर पर बिछी पटरी और उसके नीचे की गई सजावट नागरिकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। यह दृश्य है नागपुर एयरपोर्ट के पास वर्धा रोड का। यहां मेट्रो के पिलरों के बीच में की गई कलाकारी शहर की सुंदरता में चार-चांद लगा रही है। यहां बनाए गए कृत्रिम पेड़-पौधे और उन पर बनी फूल-पत्तियों को देखते ही बनता है। ये हैं तो कृत्रिम लेकिन इन्हें देखकर आंखों को सुकून पहुंचता है।

जो देखता है बस यूं ही निहारता रह जाता है। बच्चे हों या बुजुर्ग हर कोई इन्हें न केवल छूना चाहता है बल्कि वह ऐसा करके खुद को प्रकृति के नजदीक भी पाता है। ऐसी कलाकारी सिर्फ यहां ही नहीं की गई है बल्कि और स्थानों पर ऐसा किया जा रहा है। कोशिश शहर को सुंदर और आकर्षक दिखाने की है। प्रशासन भी इसके लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। नागपुर को गेटवे ऑफ टाइगर भी कहा जाता है। मेट्रो प्रशासन इस बात को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कोच पर बाघ की प्रतिकृति भी उकारी है। ये कोच भी तरह-तरह की कलाकारी से सज्ज हैं और संतरानगरी की विशेषताओं को बताते हुए नजर आते हैं।

Created On :   29 July 2018 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story