- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी की तस्वीर बदलकर रख देगी...
उपराजधानी की तस्वीर बदलकर रख देगी आरेंज सिटी स्ट्रीट, निकला रामझूला फेस-2 का भी मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरेंज सिटी स्ट्रीट के पहले चरण का काम मेट्रो करेगी, इसका भूमिपूजन 19 जनवरी को होगा। रेलवे स्टेशन रोड के विकास के लिए 234.21 करोड़ की निधि दी गई। एनएचए को पारडी उड़ान पुल का काम पूरा करना है। ऑरेंज सिटी, मेट्रो मॉल के संदर्भ में मनपा व महामेट्रो के बीच सामंजस्य करार हुआ है। पहले चरण के 3 हजार 308 मीटर क्षेत्रफल पर विकास कामों को तुरंत शुरू किया जाए। जनहित से संबंधित सभी विकास काार्यों को समय पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनधिकृत ले-आउट में विकास कार्यों को पूरा करने को कहा। ऐसे ले-आउट नासुप्र मनपा को हस्तांतरित करें।
इस दौरान पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक कृष्णा खोपडे, महापौर नंदा जिचकार, स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, नागपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक बृजेश दीक्षित, विभागीय आयुक्त डा. संजीवकुमार, जिलाधीश अश्विन मुद्गल, मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर, मध्य रेलवे के डीआरएम एस.एस. उप्पल, लोक कर्म विभाग के मुख्य अभियंता उल्हास देबडवार, केंद्रीय महामार्ग विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के संचालक रामनाथ सोनवणे, एनएचए व एमएसआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
फेस वन में 8 साल व फेस टू में लगे 4 साल
इसके अलावा राजनेताओं से तारीख नहीं मिलने पर उद्घाटन की बाट जोह रहे रामझूला फेस-2 के उद्घाटन का रास्ता साफ हो गया। तीन महीने से बनकर तैयार रामझूला फेस-2 का उद्घाटन 19 जनवरी को होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने खुद इसकी घोषणा की। रामझूला फेस 2 का 95 फीसदी काम चार महीने पहले ही पूरा हो चुका था। तभी से इसके उद्घाटन के कयास लगाए जा रहे थे। रामझूले के केबल के इर्दगिर्द ग्रील (पाइप) लगाने के लिए तीन महीने का वक्त लग गया। जबकि इस काम के लिए मात्र 48 घंटे लगते हैं।
श्री मोहिणी काम्प्लेक्स से लेकर रामझूले तक हर दिन शाम को जबरदस्त ट्राफिक जाम रहता है। सामाजिक संगठनों के अलावा कांग्रेस ने फेस 2 शुरू करने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किया। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होगा। पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के कारण मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री का समय मिलना मुश्किल होते जा रहा था। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने वनामति में हुई बैठक में रामझूले फेस 2 का उद्घाटन 19 जनवरी को करने की घोषणा कर दी। बैठक में एमएसआरडीसी के अधिकारी भी मौजुद थे। उद्घाटन की तारीख तय करने के लिए एमएसआरडीसी के अधिकारियों को पसीने छूट रहे थे, उसकी घोषणा गडकरी ने करने से एमएसआरडीसी को एक जिम्मेदारी से मुक्ति मिल गई। रामझूले का काम कांग्रेस व भाजपा के शासन काल में पूरा हुआ। फेस 1 का काम कांग्रेस के शासनकाल में पूरा हुआ था और इसका उद्घाटन 7 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था। कांग्रेस ने इसे बनाने में आठ साल लगा दिए थे और पहला चरण बनने के बाद उनकी सरकार चली गई थी। मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने एक साल में दूसरे चरण का काम पूर्ण करने की घोषणा की थी, लेकिन काम पूरा होने में 4 साल लग गए।
60 करोड़ का रामझूला हुआ 112.83 करोड़ का
रामझूले का कार्यादेश 25 जनवरी 2006 को जारी हुआ था और इसे 42 महीने में पूरा करना था। उस वक्त इसका लागत मूल्य करीब 60 करोड़ तय हुआ था। समय के साथ महंगाई बढ़ी और सुधारित मूल्य 69.62 हुआ था। इसके बाद रेलवे को मेंटेनंस चार्ज 18.57 करोड़ दिया, मेट्रो को 3.93 करोड़ दिए, प्रोजेक्ट सलाहगार राइट्स कं. को 5.87 करोड़ दिए, रंगरोगन व अन्य खर्च जोड़कर कुल 112.83 करोड़ इस प्रोजेक्ट पर खर्च होगा।
Created On :   24 Dec 2018 10:29 PM IST