- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Orange city won heart, set example of harmony
दैनिक भास्कर हिंदी: संतरा नगरी ने जीता दिल, पेश की सौहार्द की मिसाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऐतिहासिक दिन...ऐतिहासिक निर्णय। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर शनिवार को अपना फैसला सुनाया। एक दिन पहले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया था कि शनिवार को दिन में 10.30 बजे राम मंदिर विवादित जमीन पर अदालत अपना फैसला सुनाएगी। लिहाजा, फैसले के इंतजार में लोग तैयार होने लगे थे। प्रशासन भी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सजग था। एहतियातन सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा रहा। पूरा शहर एक तरह से टीवी पर चिपका रहा। फैसला आने तक यही स्थिति रही। जन्मभूमि पर रामलला का मंदिर बनाने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद देश भर की नजरें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय पर टिक गईं। हर कोई जानना चाहता था कि वहां क्या चल रहा है और क्या होने वाला है। संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहनराव भागवत सुबह ही दिल्ली निकल चुके थे और कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं था। इधर, जन्मभूमि के निर्णय को लेकर संघ मुख्यालय की सुरक्षा हमेशा की अपेक्षा बढ़ी हुई थी। सभी का संयमित व्यवहार दिखा।
...तो सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद संघ मुख्यालय के सामने भले ही सब कुछ सामान्य दिनों की तरह दिखाई दिखा, लेकिन निर्णय को लेकर संघ मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गेट के आगे अतिरिक्त बैरिकेड्स लगे हुए थे। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और महाराष्ट्र पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात थे।
दोपहर 11.30 बजे : संघ मुख्यालय के दायीं ओर एक स्थानीय व्यक्ति ने गली के कोने में एक फटाखा फोड़ दिया। फटाखे के फूटते ही जोर की आवाज हुई और सड़क पर धुआं फैल गया। आवाज सुनते ही कोने पर तैनात 4 पुलिस के जवान गली में पहुंचे और फटाखा फोड़ने वाले व्यक्ति को अपने साथ लेकर आए। वहां तैनात महाराष्ट्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर योगेश खरसान ने उसे समझाया कि यहां आतिशबाजी न करें। दोबारा ऐसा न करने की सलाह देकर छोड़ दिया।
दोपहर 11.38 बजे : सुरक्षा देखने के लिए सीआईएसएफ का कोई बड़ा अधिकारी पहुंचा। गाड़ी दूर से ही देखते बैरिकेड्स हटा दिए गए और सभी जवान सावधान की स्थिति में आ गए।
दोपहर 11.40 बजे : संघ मुख्यालय के अंदर से संघ के कुछ पदाधिकारी निकले। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद वह अधिकारी सुरक्षा का जायजा लेते हुए अंदर सुरक्षा व्यवस्था देखने चला गया।
दोपहर 12.20 बजे मंदिर में आरती पुलिस पहुंची
संघ मुख्यालय की बायीं ओर दीवार से सटा एक हनुमान मंदिर बना हुआ है। दोपहर 12.20 बजे यहां स्थानीय लोग, स्वयंसेवक, भाजपा के पदाधिकारी व नेता जमा होने लगे। कुछ ही देर में वहां आरती का आयोजन किया गया। देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई, चर्चाएं होने लगी और लोग जश्न मनाने लगे। आरती खत्म होने के समय मौके पर पुलिस की एक गाड़ी पहुंची। लोगों को आरती दी जा रही थी और प्रसाद वितरण किया जा रहा था। तभी मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक ने प्रसाद बांट रहे लोगों से डिब्बा लेकर अपनी गाड़ी में रख लिया। ऐसा दो बार हुआ, लेकिन न तो स्थानीय लोगों ने कुछ बोला और न ही पुलिस अधिकारी ने कुछ कहा। सभी लोग धीरे-धीरे वहां से निकल गए।
निर्णय का स्वागत
उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का मंदिर निर्माण को लेकर सपना पूरा होने जा रहा है। देश के सभी नागरिकों ने एकता की मिसाल भी दी है। {कृपाल तुमाने, रामटेक के सांसद
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या केस पर बोले CJI- 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी होना जरुरी, नहीं तो चांस खत्म
दैनिक भास्कर हिंदी: SC ने गठित की तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी, बंद कमरे में बातचीत से निकलेगा हल
दैनिक भास्कर हिंदी: राम जन्मभूमि मध्यस्थता : हिंदू महासभा और निर्मोही अखाड़े ने दिए 3 जजों के नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या विवाद: SC ने मध्यस्थता पर दिया जोर, सुनवाई 8 हफ्ते के लिए टाली
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार किसी की भी बने, लोकसभा चुनाव के बाद राम मंदिर निर्माण तय- मोहन भागवत