- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- आदेश निकला, अब 75 वर्ष के बुजुर्ग...
आदेश निकला, अब 75 वर्ष के बुजुर्ग रापनि की बसों में नि:शुल्क कर सकेंगे सफर
डिजिटल डेस्क, वर्धा. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के चलते राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 15 अगस्त को 75 साल पूरे करनेवाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए रापनि में यात्रा मुफ्त कराने की घोषणा की थी। इस कारण शुक्रवार 26 अगस्त से राज्य भर के सभी 75 साल पूर्ण करनेवाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए रापनि की सेवा मुफ्त की गई है। राज्य सरकार की ओर से इस 75वें अमृत महोत्सव का 75 साल पूरे किए ज्येष्ठ नागरिकों के लिए यह विशेष उपहार है। इस संबंध का आदेश प्रशासन को प्राप्त हुआ है। बता दें कि इससे पूर्व रापनि की यात्रा के दौरान टिकट पर छूट के लिए 65 साल पूरे करनेवाले ज्येष्ठ नागरिक पहचान पत्र दिखाकर आधी टिकट की सुविधा के साथ यात्रा करते आ रहे हैं। परंतु अब उसके लिए भी स्मार्ट कार्ड बनाने के बाद ही वह छूट रापनि की ओर से प्रदान की जाती है। लेकिन 75 साल पूरे किए ज्येष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड के साथ यात्रा का मुफ्त में आनंद ले सकेंगे। राज्य सरकार के द्वारा की गई घोषणा को अमल में लाते ही 75 साल पूरे किए सभी बुजुर्गों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। जिसके चलते इस सेवा का 75 साल के ज्येष्ठ नागरिक भरपूर आनंद और लाभ उठा पाएंगे। उक्त सुविधा लागू होने से पूर्व 75 साल के सभी नागरिक यात्रा में आधी टिकट की छूट पाने के लिए स्मार्ड कार्ड बनाने के चक्कर में लगे हुए थे। परंतु मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा की गई घोषणा अमल में आते ही 75 साल पूरे किए नागरिकों को स्मार्ट कार्ड की झंझट से राहत मिली है। राज्य शासन द्वारा की गई घोषणा के बाद लागू की गई रापनि की मुफ्त सेवा का लाभ केवल राज्य के 75 साल पूरे किए ज्येष्ठ नागरिकों के लिए ही सीमित है। इसके अलावा अन्य राज्य के 75 साल पूरे किए नागरिकों को पूरी टिकट के साथ ही यात्रा करनी पड़ेगी।
आधार कार्ड या पहचान पत्र आवश्यक
नामदेव राठोड़, सहायक यातायात नियंत्रक के मुताबिक 75 साल पूरा करनेवाले ज्येष्ठ नागरिकों के पास उक्त सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रा के दौरान आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे पहचान पत्र का होना आवश्यक होगा। उसी के अधार पर लाभार्थी इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे।
Created On :   30 Aug 2022 8:11 PM IST