पत्रकार से बदसलूकी का मामले में सलमान खान के खिलाफ जांच का आदेश

Order for investigation against Salman Khan in case of misbehavior with journalist
पत्रकार से बदसलूकी का मामले में सलमान खान के खिलाफ जांच का आदेश
पत्रकार से बदसलूकी का मामले में सलमान खान के खिलाफ जांच का आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की अंधेरी कोर्ट ने पुलिस को  फिल्म अभिनेता सलमान खान पर लगे बदसलूकी के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है और जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने को कहा है। कोर्ट ने यह निर्देश पत्रकार अशोक पांडे की ओर से की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद दिया है। शिकायत में पत्रकार पांडे ने फिल्म अभिनेता सलमान पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

शुरुआत में पांडे  सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन जब पुलिस ने उनकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने सलमान के खिलाफ अंधेरी की मैजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने ने सलमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324,392,426, 506।। व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है। शिकायत पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने डी एन नगर पुलिस स्टेशन को सलमान के खिलाफ जाँच करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को रखी है

Created On :   4 Sept 2019 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story