- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सांसद के आदेश -प्राइवेट प्रेक्टिस...
सांसद के आदेश -प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर तुरंत करों कार्रवाई

निगरानी समिति की बैठक में अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था पर सांसद ने जताई नाराजगी, यूरिया की समस्या पर अधिकारियों से किया जवाब-तलब
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था की शिकायतों पर मंगलवार को संासद नकुलनाथ ने अधिकारियों को फटकार लगाई। वहीं प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने कहा कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। ऐसे में अधिकारी व्यवस्था बनाए कि डॉक्टर निर्धारित अवधि तक अनिवार्य रूप से ओपीडी में बैठें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और जिला अस्पताल के डॉक्टरों के बीच समन्वय बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए। दरअसल, ये शिकायतें लगातार आ रही थी कि मेडिकल के डॉक्टर जिला अस्पताल में सेवाएं नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से ही जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगड़ रही है। सांसद श्री नाथ ने कहा कि जो सर्जरी जिला अस्पताल में हो सकती हैं, उसे अन्य स्थानों के लिए रेफर नहीं करें। ब्लड बैंक को दुरुस्त रखते हुए आम जनता को कम समय में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हो ताकि जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। बैठक में विधायक कमलेश शाह, सोहनलाल वाल्मीकि, सुनील उईके, विजय चौरे, नीलेश उईके व सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, म.प्र.राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी संजय श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा उपस्थित थे।
यूरिया की किल्लत पर किया जवाब-तलब
बैठक में यूरिया की किल्लत का मुद्दा भी सामने आया। जिस पर सांसद श्रीनाथ ने कहा कि अधिकारी यूरिया के वितरण व्यवस्था की निगरानी करें ताकि उचित समय पर किसानों को यूरिया मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरे जिले में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाहों के विरूध्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि जिले में पर्याप्त खाद है लेकिन इस बार फसल का रकबा बढऩे की वजह से थोड़ी दिक्कतें सामने आ रही है।
सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाए
प्रधानमंत्री सड़क एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुए श्री नाथ ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो, इस पर अधिकारी विशेष ध्यान दें और गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने सड़क कनेक्टिविटी से शेष रह गए गांवों की सूची तैयार कर, तत्काल स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि यथाशीघ्र राज्य शासन से सड़कों को स्वीकृत करवाया जा सके। उन्होंने एक ही कनेक्टिविटी से जुड़े हुए गांवों में आवश्यकता होने पर उन्हें डबल कनेक्टिविटी से भी जोडऩे के निर्देश दिए।
Created On :   8 Jan 2020 3:03 PM IST