अब गराया जा रहा पूनम मॉल, छत गिरने से गई एक की जान - कुछ घायल

Order to demolish Poonam Mall in 24 hours always in dispute
अब गराया जा रहा पूनम मॉल, छत गिरने से गई एक की जान - कुछ घायल
अब गराया जा रहा पूनम मॉल, छत गिरने से गई एक की जान - कुछ घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धमान नगर स्थित पूनम मॉल को गिराने की कार्रवाई की गई। माल की छत शुक्रवार देर रात भर-भरा कर गिर गई थी। इमारत के पिछले हिस्से की दीवार भी एकतरफा झुक गई थी। घटना में एक सुरक्षा गार्ड की मौत तो दो अन्य लोग घायल बताए गए, इससे हड़कंप मचा गया। परिसर को चारों ओर से बैरिकेडिंग कर वहां आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। घटना के बाद शनिवार सुबह मनपा लकड़गंज जोन के सहायक आयुक्त विजय हुमणे के नेतृत्व में एक टीम ने पूनम मॉल का निरीक्षण कर उसे असुरक्षित घोषित कर 24 घंटे में जर्जर हिस्से को तोड़ने के आदेश दिया था। इस संंबंध में इमारत पर नोटिस चस्पा कर इमारत के लीज धारक मे. इंडो पैसिफिक सॉफ्टवेयर एंड इंटरटेनमेंट लि. को भी नोटिस थमाया था। नोटिस में 24 घंटे में इमारत का जर्जर हिस्सा नहीं तोड़ने पर मनपा खुद उसे तोड़ने और उसका संपूर्ण खर्च लीज धारक से वसूल करेगी। फिलहाल इस मामले में और कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया कि अभी मनपा इसका स्ट्रक्चरल ऑडिट करेगी। इसके अलावा जब टीम अंदर जाएगी तो अनेक खामियां भी सामने आएगी। 

Created On :   18 Aug 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story