- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अब घरों के बाहर शुभ-लाभ नहीं PM-CM...
अब घरों के बाहर शुभ-लाभ नहीं PM-CM लिखना होगा!

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना हाउस फॉर ऑल के तहत विकासखंड में बन रहे आवासों पर शुभ-लाभ लिखा होने के बजाय देश के पीएम और प्रदेश के सीएम का नाम लिखा नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में पहले से लिखे गए योजना के नाम के अलावा पीएम और सीएम के नाम भी लिखे जाने के निर्देश पंचायतों को मिले है। यह आदेश लिखित तौर पर जारी नही हुए है, पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बैठकों में पंचायतों को मौखिक रूप से आवासों पर पीएम और सीएम के नाम लिखवाए जाने के निर्देश दिए गए है।
विकासखंड के अधिकांश पंचायतों ने निर्देश मिलने के तुरंत बाद ही इसे अमल में ला लिया, वहीं कुछ पंचायतें लिखित आदेश का इंतजार कर रही है। कई पंचायतों के हितग्राहियों ने पीएम आवास योजना के तहत अपने आवासों में योजना और अपना नाम लिखा रहा था, पर पंचायतों के आदेश के बाद हितग्राहियों ने एक ओर पीएम नरेन्द्र मोदी और दूसरी तरफ सीएम शिवराजसिंह चौहान का नाम लिखवा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत विकासखंड में 1587 मकान स्वीकृत हुए है, जिसमें से 810 हितग्राहियों को 40, 45, 30 और 15 हजार की चारों किश्तें बैंक खातों के माध्यम से प्रदान कर दी गई है।
Created On :   29 Sept 2017 7:56 PM IST