पौधे अपने परिजन अभियान का हिस्सा बन रहीं संस्थाएं

Organizations becoming a part of Dainik Bhaskars Plants Apne Kin campaign
पौधे अपने परिजन अभियान का हिस्सा बन रहीं संस्थाएं
दैनिक भास्कर का आयोजन पौधे अपने परिजन अभियान का हिस्सा बन रहीं संस्थाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर|  दैनिक भास्कर के ‘पौधे अपने परिजन’ अभियान में अब शहर की विविध संस्थाएं हिस्सा बन रही हैं। नगर के अनेक इलाकों में अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। शनिवार को हनुमान मंदिर कमेटी, हिल टॉप, पांढराबोडी, रामबाग और आदिवासी युवा शक्ति संस्था द्वारा अंबाझरी घाट के पास ‘नीम’ का पौधारोपण किया गया। संस्था ने पौधारोपण के संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर हनुमान मंदिर कमेटी के विजय चौधरी, बंडूजी हाजरा, अजय हट्टेवार, किशोर सोनटक्के, विजय गाखरे, परसराम ठाकरे, शीला रवींद्र जाधव, लक्ष्मी डागोर, मोना महातो, प्रशांत हाजरा, आदिवासी युवा शक्ति संस्था के विजय परतेकी, आशीष सोयाम, श्रावण फरकाडे, जयलाल पटले, महेश तुरकर, डॉ. शेखराम येलेकर, भूपेंद्र तुरकर, चंद्रशेखर येलेकर, ओमप्रकाश गौतम, राहुल वानखेडे आदि उपस्थित थे।

Created On :   14 Aug 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story