डिजिटल सेवा ऑनलाइन कैंप का आयोजन

Organized Digital Seva Online Camp
डिजिटल सेवा ऑनलाइन कैंप का आयोजन
नागपुर डिजिटल सेवा ऑनलाइन कैंप का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर| स्वास्थ्य उपचार सुविधाओं के लिए िडजिटल ग्रामीण सेवा ऑनलाइन कैंप का आयोजन हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन में किया गया। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का आभा हेल्थ कार्ड तैयार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर ने की। करीब 60 कर्मचारियों के कार्ड तैयार किए गए। ब्लाक समन्वयक, डेटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे। प्रमुख अतिथियों में सिद्धेश्वर कोमजवार, दीपक काले, स्वाति फुसे, जय साखरे, प्रशांत चौधरी, रवि किरण समर्थ, विजय केवट, विद्या सेलूकर, राजेंद्र पाठक, रवींद्र भिसीकर थे। 

Created On :   30 Oct 2022 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story