समाजसेवा के लिए कॉन्सो का आयोजन

Organizing conso for social service
समाजसेवा के लिए कॉन्सो का आयोजन
नागपुर समाजसेवा के लिए कॉन्सो का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कॉस्मोगायरल और मेटानोवा के संयुक्त तत्वावधान में 24 दिसंबर को बैरामजी टाउन स्थित आकार बिल्डर्स के मनपा मैदान पर ‘कॉन्सो’ का आयोजन किया गया। तन्मय अग्रवाल और प्रभलीन कौर भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित इस मेले में शहर के विविध इलाकों से आए 1 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। जरूरतमंदों की सहायतार्थ आयोजित इस मेले में विविध प्रकार के मनोरंजक खेल व स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल उपलब्ध कराए गए थे। मेले में शामिल लोगों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया।

ऊनी कपड़े प्रदान किए : ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मेले में आए करीब 70 लोगों ने ऊनी (गर्म) कपड़े प्रदान किए। ‘कॉन्सो’ का शुभारंभ दैनिक भास्कर के संचालक सुमित अग्रवाल द्वारा किया गया। सर्टिफाइड प्रोफेशनल एकेडमी (सीपीए), आर. संदेश (आरएस) ग्रुप, दास ज्वेलर्स, तुली इंपेरियल, दैनिक भास्कर एवं औरा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में तन्वी मोहता, तनीषा रोहिडा, आर्या औरंगाबादकर, अस्मी पांडे का मुख्य सहयोग था। मेले में ऊनी वस्त्रों का दान करने वालों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया था। तन्मय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले से प्राप्त आय व दान स्वरूप ऊनी वस्त्रों का उपयोग चैरिटी के लिए किया जाएगा।
 

Created On :   25 Dec 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story