- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 22 दिसंबर से मेयो अस्पताल का गोल्डन...
22 दिसंबर से मेयो अस्पताल का गोल्डन जुबली समारोह

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मेयो अस्पताल में भी अब सुपर स्पेशियलिटी फैसिलिटी देने की तैयारी की जा रही है। इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) के 7 विभागों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। प्रस्ताव डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के माध्यम से राज्य सरकार को भेज दिया गया है। यह जानकारी मेयो की प्रभारी डीन डॉ.अनुराधा श्रीखंडे एवं डॉ.सुनील लांजेवार ने दी।
उन्होंने बताया कि संस्था के 50 साल पूरे होने पर 22 दिसंबर से तीन दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 22 को साइंटिफिक कार्यक्रम, रिसर्च एवं अपने अनुभव को साझा करने का दौर चलेगा। 23 को कार्यक्रम का उद्घाटन के साथ पूर्व डीन मार्च पास्ट कर सैल्यूट करेंगे। 24 को इंस्टीट्यूट के बाहर जाएंगे। यहां पढ़ने वाले पूर्व छात्र (एल्युमनी) संस्था को गोल्डन जुबली के अवसर पर सुपर स्पेशियलिटी चालू करने का तोहफा देना चाहते हैं, जिसके लिए फिलहाल बिना मानदेय के काम करने का प्रस्ताव रखा गया है। सुपर स्पेशलिटी के सातों विभाग संबंधित स्पेशलिटी विभाग की देख-रेख में काम करेंगे।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के हर अस्पताल में अब 500 रुपए में होगा डायलिसिस
शीघ्र बनेगी दूसरी बिल्डिंग
उन्होंने बताया कि पहले चरण सर्जिकल बिल्डिंग बनाई गई और इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग भी बनाई जानी है। इसमें डीन के दफ्तर के साथ 180 सीटिंग की क्षमता के 4 व 350 की सिटिंग क्षमता का एक लेक्चर हॉल होगा। सभी विभागाें के दफ्तर के साथ में क्लीनिकल, पैरामेडिकल एवं 6 लैब भी इसमें शामिल होंगी। दूसरे चरण में मेडिसिन की बिल्डिंग होगी और इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के बाद कर्मचारियों का आवासीय एरिया बनाया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ.संध्या मांजरेकर, डॉ.रवि चव्हाण, डॉ.आनंद पांगारकर, डॉ.प्रशांत निखाडे, अभ्यागत मंडल सदस्य जितेन्द्र ठाकुर, अशफाक पटेल आदि उपस्थित थे।
ये सात विभाग प्रमुख होंगे
मेयो में सुपर स्पेशलिटी के एंड्रोक्रिनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलाॅजी, गेस्ट्राेएंट्रोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, यूरोलॉजी एवं पीडियाट्रिक विभाग।
Created On :   8 Nov 2017 11:47 AM IST