उड़ीसा में पकड़ा था गांजे से भरा मिनी ट्रक, जांच के लिए कटंगी पहुंची उड़ीसा पुलिस

Orissa police reached Katangi for investigation after caught a mini truck of ganja
उड़ीसा में पकड़ा था गांजे से भरा मिनी ट्रक, जांच के लिए कटंगी पहुंची उड़ीसा पुलिस
उड़ीसा में पकड़ा था गांजे से भरा मिनी ट्रक, जांच के लिए कटंगी पहुंची उड़ीसा पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गांजा तश्करों के लिए जबलपुर व आसपास को क्षेत्र हब बनता जा रहा है ।उड़ीसा से बरास्ता अमरकंटक गांजा की बड़ी खेप जबलपुर पहुंचती है और फिर यहां से पूरा माल दूसरी मंडियों में ठिकाने लगा दिया जाता है । ऐसे ही एक मामले में उड़ीसा में  गांजे से भरा मिनी ट्रक पकड़ाया गया है जिसकी जांच  पड़ताल के लिए उड़ीसा पुलिस कटंगी पहुंची है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी थाना क्षेत्र का एक गांजे से भरा मिनी ट्रक उड़ीसा पुलिस ने पकड़ा है। मिनी ट्रक में लगभग पांच क्विंटल गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने मिनी ट्रक के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उड़ीसा पुलिस को जांच में पता चला कि मिनी ट्रक कटंगी जबलपुर का है। इसकी जांच के लिए उड़ीसा पुलिस की एक टीम शुक्रवार शाम कटंगी थाने पहुंची। उड़ीसा पुलिस की टीम के पहुंचते ही कटंगी में हड़कंप का माहौल बन गया है। सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले उड़ीसा पुलिस ने गांजे से भरा मिनी ट्रक पकड़ा था। मिनी ट्रक में लगभग पांच क्विंटल गांजा पैकिंग कर कॉर्टनों में भरकर रखा गया था। पुलिस ने मिनी ट्रक को चैकिंग के दौरान पकड़ा। मिनी ट्रक में पुलिस को केवल चालक मिल पाया। उड़ीसा पुलिस ने जब मिनी ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर चैक किया तो मिनी ट्रक कटंगी निवासी श्याम सुंदर के नाम निकला। पुलिस जब श्याम सुंदर के पास पहुंची तो उसने बताया कि उसने किसी जैन को मिनी ट्रक बेच दिया था। पुलिस ने जब जैन से पूछताछ की तो पता चला कि उसने भी मिनी ट्रक किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है। उसने ट्रक बेचने के प्रमाण स्वरूप सेल लेटर भी दिखाया। फिलहाल उड़ीसा पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मिनी ट्रक किसका है।
बड़े गांजा तस्कर गिरोह की आशंका - सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से मिनी ट्रक के जरिए उड़ीसा से गांजा लाकर जबलपुर में सप्लाई किया जा रहा था। इसमें किसी बड़े गांजा तस्कर गिरोह के शामिल होने की संभावना है। उड़ीसा पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस काम में कटंगी पुलिस भी सहयोग कर रही है।

 

Created On :   16 Dec 2017 7:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story