- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 21 किलो गांजा के साथ ओरोपी गिरफ्तार...
21 किलो गांजा के साथ ओरोपी गिरफ्तार - अपने खेत में था उगााया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने एक आरेापी से 21 किलो गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है । ओरोपी ने यह गांजा अपनी बाड़ी में उगाया था । थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि क्राईम ब्रांच टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि कुण्डम थाना अन्र्तगत ग्राम चिरईपानी में सोभैंया आर्मो ने अपने घर में गांजा उगाया था और उसे सुखाकर बेचने के लिये रख लिया है और बाकी हरा गांजा अभी सुखा रहा है, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत योजनाबद्ध तरीके से थाना कुण्डम एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान ग्राम चिरईपानी में दबिस दी गई, सोभैंया उर्फ भगवानदास आर्मा पिता लालसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चिरईपानी का घर पर मिला जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गई घर की परछी में दो अलग अलग बोरों में सूखा गांजा एवं एक बोरी में गीला गांजा रखा मिला, तौल करने पर 16 किलो 100 ग्राम सूखा नमी युक्त एवं 05 किलो 100 ग्राम गीला गांजा होना पाया गया, गांजा के सम्बंध में पूछताछ करने पर सोभैंया आर्मा ने बताया कि अपनी खेत की बाड़ी में उक्त गांजा उगाया है, कुल 21 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Created On :   23 May 2020 3:18 PM IST