51 विद्यार्थियों में स्कूल पहुंची मात्र दो छात्राएं, स्टॉफ भी गायब

Out of 51 students, only two girls reached school, staff also missing
51 विद्यार्थियों में स्कूल पहुंची मात्र दो छात्राएं, स्टॉफ भी गायब
निर्जन स्थान पर बने लाखों के भवन तक पहुंचने सड़क भी नहीं 51 विद्यार्थियों में स्कूल पहुंची मात्र दो छात्राएं, स्टॉफ भी गायब

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैतपुर मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोल्हुआ के शासकीय हाई स्कूल में ग्रामीण विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय में पदस्थ एक मात्र स्टॉफ प्रभारी प्राचार्य द्वारा भी लापरवाही बरती जा रही है। यही कारण है कि विद्यार्थी भी स्कूल नहीं जाते। 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक मात्र दो छात्राएं श्रेया सिंह बरगाही व वैष्णवी सिंह बरगाही ही स्कूल पहुंची थीं। जबकि यहां छात्र संख्या 51 है। प्राचार्य छक्केलाल गुप्ता भी नदारत थे। बाद में जब उनसे भास्कर प्रतिनिधि ने चर्चा की तो कहा कि वे प्रशिक्षण के कार्य से बाहर थे। बारिश की वजह से छात्र नहीं आए होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह आए दिन की बात हो गई है। एक शिक्षक की पदस्थापना हाल ही में हुई है जो ट्रेनिंग में है। चौकीदार का भी पता नहीं रहता।

इस तरह की हैं समस्याएं

> लाखों रुपए खर्च कर विद्यालय भवन बिलकुल निर्जन स्थान पर बनाया गया है।
> कर्मचारियों के न होने से छात्र-छात्राओं के लिए खतरा बना रहता है। बाउंड्रीवाल भी नहीं है।
> स्कूल पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। बरसात में चलने लायक नहीं रहता।
> स्कूल के लिए 3 एकड़ जमीन थी, लेकिन एक एकड़ में अतिक्रमण हो चुका है।
> शासन-प्रशासन की वेपरवाही से शिक्षा का स्तर नहीं सुधर पा रहा है।

एक दिन में मांगा है स्पष्टीकरण

इस प्रकार की लापरवाही पर प्राचार्य से एक दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं। बाउंड्रीवाल का प्रस्ताव मांगा है। अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को पत्र लिखा जाएगा।
आनंद राय सिन्हा (सहायक आयुक्त आदिवासी विकास)
 

Created On :   5 Aug 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story