शहर के बाहर बनेगा प्राइवेट बस स्टैंड, ट्रैफिक जाम की समस्या मिली निजात

Out of the city, the private bus stand is going to be built soon
शहर के बाहर बनेगा प्राइवेट बस स्टैंड, ट्रैफिक जाम की समस्या मिली निजात
शहर के बाहर बनेगा प्राइवेट बस स्टैंड, ट्रैफिक जाम की समस्या मिली निजात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के बाहर अब शीघ्र प्राइवेट बस स्टैंड बनने बनने जा रहा है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से अब  निजात मिलेगी। शहर के अंदर चलने वाली प्राइवेट बसों के लिए शहर के बाहर प्राइवेट बस स्टैंड बनाया जाएगा। यह प्राइवेट बस स्टैंड पुणे और अमरावती की तर्ज पर बनाया जाएगा। नागपुर शहर के बाहर अमरावती और वर्धा रोड पर प्रशासन के पास करीब 5 एकड़ जगह उपलब्ध है। यहां पर प्राइवेट बस स्टैंड बनाए जाने पर मंथन शुरू हो चुका है। इस योजना पर विभागीय आयुक्त, महानगर पालिका, नागपुर सुधार प्रन्यास व अन्य विभागों के अधिकारियों और यातायात पुलिस विभाग की हाल ही में पहले दौर की बैठक हुई।

शहर यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त एस. चैतन्य ने बताया कि, प्राइवेट बस स्टैंड बनाने की योजना नगर प्रशासन के विचाराधीन है। मनपा और नासुप्र के अधिकारियों के साथ जगह को लेकर बातचीत शुरू है। इस क्षेत्र में कुछ लोगों की निजी संपति भी है। वाड़ी चुंगी नाका की 2 और खापरी चुंगी नाका की 3 एकड़ सहित करीब 5 एकड़ जमीन प्रशासन के पास मौजूद है। यहां प्राइवेट बस स्टैंड बनाने पर एक साथ करीब 400 बसें आराम से  खड़ी हो सकेंगी। इन दोनों जगहों पर प्राइवेट बस स्टैंड बनने पर वाड़ी चुंगी नाका पर करीब 150 बसें और खापरी चुंगी नाका पर लगभग 250 बसें एक साथ खड़ी हो सकती हैं। इन जगहों को अधिग्रहित करने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।

छोटे वाहनों का होगा उपयोग
प्राइवेट बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए छोटे सवारी वाहनों का उपयोग किया जाएगा। पुणे के संगमवाड़ी और अमरावती शहर के बाहर पॉवर हाउस चौक में प्राइवेट बस स्टैंड बनने से ट्रैफिक जाम की  समस्या दूर हो गई है। इसे मद्देनजर रखते हुए नागपुर शहर के बाहर जल्द ही प्राइवेट बस स्टैंड बनाया जाएगा, जिससे शहर के अंदर यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सके। 

कामठी रोड पर खाली पड़ा है ट्रांसपोर्ट प्लाजा 
शहर के अंदर निजी बसों के कारण कई बार सड़कों पर घंटों तक जाम लग जाता है। नागपुर-कामठी रोड पर करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया ट्रांसपोर्ट प्लाजा वर्षों से वीरान पड़ा है। इसका उपयोग भी नागपुर-जबलपुर मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों को रुकने के लिए किया जाएगा। इसी तरह अमरावती की आेर चलने वाली प्राइवेट बसों को वाड़ी चुंगी नाका और वर्धा रोड पर चलने वाली प्राइवेट बसों  का खापरी नाका के पास रुकने का इंतजाम  किया जाएगा। इससे शहर के अंदर प्राइवेट बसें नहीं आने पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। 

यहां पर भी रोकी जा सकती हैं प्राइवेट बसें 
यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त एस चैतन्य ने बताया कि, भंडारा मार्ग से शहर के अंदर आने वाली प्राइवेट बसों को नया पारडी नाका के पास रोका जा सकता है। नागपुर-उमरेड मार्ग से शहर में आने वाली प्राइवेट बसाें को उमरेड रोड पर टोल नाका के पास रोका जा सकता है। वर्धा रोड पर यवतमाल, चंद्रपुर की ओर रोजाना करीब 300 प्राइवेट बसों का आवागमन होता है। अमरावती रोड से पुणे, नासिक की ओर रोजाना 200 प्राइवेट बसें आवागमन करती हैं। नागपुर से छिंदवाड़ा मार्ग पर भोपाल, इंदोर, मध्यप्रदेश की ओर रोजाना 200 बसों का आवागमन होता है। भंडारा रोड पर रोजाना 100 और उमरेड रोड पर 50 से अधिक प्राइवेट बसें रोजाना आवागमन करती हैं। 

जल्द ही जारी होगी अधिसूचना
पुलिस उपायुक्त चैतन्य ने बताया कि, इस बारे में जल्द ही नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी होगी। इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द ही अन्य  मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बारे में इसके पहले भी प्रस्ताव भेजे गए थे, लेकिन उस समय प्रस्ताव को लेकर चर्चा नहीं हो पाई थीं। इस बार बैठक हो चुकी है। दो प्राइवेट बस स्टैंड बन जाने से बाहर की सड़कों पर भी प्राइवेट बसों की भीड़ जमा नहीं होगी। शहर के मध्यभाग से मुसाफिर अपनी सुविधा अनुसार छोटे वाहनों में सवार होकर प्राइवेट बस स्टैंड तक आना-जाना कर सकेंगे। 

कई समस्याओं से मिलेगी निजात 
नागपुर शहर में दिन-ब-दिन वाहनों की संख्या बढ रही है। कई बार प्राइवेट बसों के कारण जाम की स्थिति निर्माण हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए पुणे और अमरावती की तर्ज पर शहर के बाहर प्राइवेट बस स्टैंड बनने से कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।  (एस. चैतन्य, पुलिस उपायुक्त, नागपुर शहर) 

Created On :   30 Jun 2018 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story