चौकी प्रभारी ने क्षेत्र का किया भ्रमण

Outpost in-charge visited the area
चौकी प्रभारी ने क्षेत्र का किया भ्रमण
पन्ना चौकी प्रभारी ने क्षेत्र का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अजयगढ विगत दिनांक 23.7.22 को थाना अजयगढ अन्तर्गत चौकी प्रभारी हनुमतपुर उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिह द्वारा चौकी क्षेत्र के पर्यटन स्थल एंव नदी नाले के पास मे स्थित सलैया,झिन्ना,भापतपुर,कुर्मियान ,बरियारपुर भूमियान मोहाना गुमानगंज ग्रामो का भ्रमण करते हुये गा्रमवसियो की चौपाल लगाकर कहा कि बरसात के मौसम मे नदी नालो म अधिक पानी होने के कारण नहाने को न जाने दे तथा चौकी क्षेत्र के खतरनाक पहाडी क्षेत्र मे किसी प्रकार के सेल्फी लेने में एवं नदी नाले मे कोई व्यक्ति लेने जाता है तो उसे मना करे यादि वह नही मानता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे इसी प्रकार बरियारपुर डैम मे भी स्वंय ना जाये एंव बच्चो की समझायस दी गयी साथ ही बरियारपुर डैम के कर्मचारियो को भी समझायस दी गयी।
 

Created On :   23 July 2022 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story