85 दिनों के लॉकडाउन में प्रदेश में वीसी से सुने गए 80 हजार से अधिक मामले

Over 80 thousand cases heard from VC in 85 days in lockdown
85 दिनों के लॉकडाउन में प्रदेश में वीसी से सुने गए 80 हजार से अधिक मामले
85 दिनों के लॉकडाउन में प्रदेश में वीसी से सुने गए 80 हजार से अधिक मामले


डिजिटल डेस्क जबलपुर। पिछले 85 दिनों से चल रहे लॉकडाउन के दौरान चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल के प्रयासों से प्रदेश की अदालतों में 80 हजार से अधिक मामलों पर सुनवाई की गई। 22 जून तक हाईकोर्ट में 14 हजार 721 मुकदमें और जिला अदालतों में 65 हजार 310 (कुल 80, 031) मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन घोषित होने के बाद कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अदालतों में सुनवाई बंद की गई। इसके बाद चीफ जस्टिस ने अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने के निर्देश दिए। अब तक सिर्फ अर्जेन्ट मामलों की अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की जा रही थी, लेकिन चीफ जस्टिस श्री मित्तल ने व्यापक जनहित में सुनवाई का दायरा बढ़ाते हुए तय किया है कि निचली अदालतों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उन मामलों पर भी सुनवाई की जाए, जिनका निराकरण सिर्फ वकीलों की दलीलों के आधार पर किया जा सकता है। सभी अदालतों को यह भी कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूर्व में जारी किए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

Created On :   28 Jun 2020 12:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story