ओवरलोड ट्रक पकड़े, कोर्ट से जुर्माना हुआ और ओवरलोड ही हो गए रवाना

Overloaded trucks, fined by court, then overloaded again
ओवरलोड ट्रक पकड़े, कोर्ट से जुर्माना हुआ और ओवरलोड ही हो गए रवाना
ओवरलोड ट्रक पकड़े, कोर्ट से जुर्माना हुआ और ओवरलोड ही हो गए रवाना

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा और चौरई पुलिस ने बीते एक सप्ताह में Iron ore से ओवरलोड 21 ट्रक पकड़े। ट्रकों को क्षमता से अधिक परिवहन का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने ओवरलोड परिवहन पर जुर्माना लगाया। इसके बाद Iron ore से ओवरलोड ट्रक रवाना कर दिए गए। नियमों के तहत ट्रकों को अंडरलोड किया जाना था। अमरवाड़ा टीआई का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद ट्रकों को छोड़ दिया गया। वहीं चौरई टीआई का कहना है कि ट्रकों को अंडर लोड कर छोड़ा गया है।

अमरवाड़ा 85 हजार, चौरई में 10 लाख जुर्माना

अमरवाड़ा में पकड़े गए Iron ore से ओवरलोड 6 ट्रकों के प्रकरण में, अमरवाड़ा कोर्ट ने साढ़े 7 हजार प्रति ट्रक जुर्माना किया है। चौरई में पकड़े गए Iron ore से ओवरलोड 15 ट्रकों के प्रकरणों पर कुल 10 लाख 8 हजार का जुर्माना कोर्ट ने लगाया है। 

दोगुना तक पाया गया ओवरलोड

Iron ore का परिवहन कर रहे ट्रकों में क्षमता से दो गुना तक ओवरलोड पाया गया है। अमरवाड़ा में पकड़े गए 6 ट्रकों में 30 से 32 टन ज्यादा लोड पाया गया है। वहीं चौरई में पकड़े गए ट्रकों में 25-25 टन Iron ore का ज्यादा परिवहन पाया गया।

सवालों के घेरे में परिवहन

- पकड़े गए ट्रकों में ओवरलोड के अनुसार ही रायल्टी पाई गई है। यानी खदानों से ही ट्रकों की क्षमता से ज्यादा रायल्टी रसीद दी जा रही है।

- Iron ore जबलपुर और कटनी की खदानों से सीधे नागपुर के बजाए छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर ले जाया जा रहा है। 

Created On :   14 Aug 2017 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story