- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Oxygen will arrive in Maharashtra by Air Force planes on demand of CM
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम की मांग पर वायु सेना के विमानों से महाराष्ट्र में पहुंचेगा ऑक्सीजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेऑक्सीजन के खाली टैंकरों को भारतीय वायुसेना के विमानों सेदूसरे राज्यों के ऑक्सीजन संयंत्रों तक पहुंचाने के लिए अनुमति देने की मांग की। मुख्यमंत्री की इस मांग को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक में मंजूर कर लिया गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन लाने के लिए यहां से दूसरे राज्यों में ऑक्सीजन के खाली टैंकर को विमान से भेजा जाएगा। ऑक्सीजन भरने के बाद टैंकर को रेलवे से लाया जाएगा। पड़ोसी राज्य से सड़क मार्ग से ये टैंकर लाए जाएंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने कोरोना की स्थिति को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाईन बैठक की।मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और टीके की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन विमान से लाना संभव नहीं हो रहा है तो समय बचाने के लिए खाली टैंकर विमान से ऑक्सीजन संयंत्रों तक भेजने की अनुमति दी जाए। टैंकर में ऑक्सीजन भरने के बाद उसको दूसरे मार्गों से राज्य में वापस लाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रेलवे मार्ग से ऑक्सीजन लाने का प्रयास किया गया है। लेकिन यात्रा का समय और दूरी को ध्यान में रखते हुए वायु सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की मदद लेना आवश्यक है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दोहरे उत्परिवर्तन (डबल म्यूटेशन) के बारे में अध्ययन करना आवश्यक है। इससे उपचार के लिए नीति तय की जा सकेगी।
टेलीमेडिसिन और टेली आईसीयू सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों का तत्काल उपचार शुरू करने के लिए टेलीमेडिसिन और टेली आईसीयू सेवा पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बिना लक्षण और सौम्य लक्षण वाले कोरोना के मरीजों को होम कोरेंटाइन में रहकर डॉक्टरों की सलाह से आवश्यक दवाइयां देकर उपचार किया जा रहा है। इस काम में सेवानिवृत्त डॉक्टरों और मेडिकल के विद्यार्थियों की मदद ली जा ही है।
आर्थिक चक्र का ध्यान
उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी है लेकिन महाराष्ट्र में दुर्भाग्य से सख्त पाबंदी लागू करने का समय आ गया है। पर सरकार इस बात का भी ख्याल रख रही है कि है कि राज्य में आर्थिक चक्र न रुके।
टीका आयात करने मिले अनुमति
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से टीके के आयात की अनुमति मांगी गई तो केंद्र सरकार को मंजूरी देनी चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र में 18 से 44 आयु वर्ग की जनसंख्या 5 करोड़ 71 लाख है। इस वर्ग के टीकाकरण के लिए 12 करोड़ टीके की आवश्यकता पड़ेगी। देश की टीका उत्पादक कंपनियां इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में टीके की आपूर्ति नहीं कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग समूहों को सीएसआर के माध्यम से उत्पादकों से टीका खरीदने की अनुमति दी जानी चाहिए।
ऑक्सीजन की मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के 60 हजार से अधिक मरीज ऑक्सीजन पर हैं। राज्य में 76 हजार 300 ऑक्सीजन बिस्तर हैं। जबकि 25 हजार से अधिक आईसीयू बिस्तर की व्यवस्था की गई है।महाराष्ट्र को प्रतिदिन 1550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है। इसमें से 350 मीट्रिक टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र से बाहर से लाया जा रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य में 250 से 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का अतिरिक्त भंडारण उपलब्ध रहना आवश्यक है। केंद्र सरकार से 13 हजार जम्बो सिलेंडर और लगभग 1100 वेंटिलेटर की मांग की गई है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को प्रतिदिन 70 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है लेकिन हर दिन केवल 27 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल पा रहा है। राज्य को रेमडेसिविर इंजेक्शन आयात करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन देने पर उन्हें अस्पताल में कम समय रहना पड़ता है। इससे ऑक्सीजन के इस्तेमाल, बिस्तर की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव कम पड़ता है।
धीमी गति से मिल रहा टीका
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को कोरोनारोधी टीके की आपूर्ति धीमी गति से हो रही है। राज्य में केवल 5 लाख टीके का भंडारण उपलब्ध है। महाराष्ट्र टीकाकरण में देश में पहले स्थान पर है। इसलिए राज्य को नियमित टीके की आपूर्ति करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में टीके के कुल उत्पादन में से 50 प्रतिशत आरक्षित भंडारण से सभी राज्यों, निजी अस्पतालों और कॉपोरेट समूह के अस्पतालों को टीका आपूर्ति की गई है लेकिन किस राज्य को कितना टीका उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में अधिक स्पष्टता की जरूरत है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला खेल अधिकारी राउत ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त!
दैनिक भास्कर हिंदी: प्लांट में आई दिक्कत, 2 घंटे थमा ऑक्सीजन का उत्पादन
दैनिक भास्कर हिंदी: सुष्मिता हुई ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली भेजने पर ट्रोल, दिया करारा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन वितरण प्रणाली में खराबी होने से 5 मजीजों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर को मिले 6500 रेमडेसिविर इंजेक्शन आज से आने शुरू होंगे ऑक्सीजन के टैंकर