- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोपीचंद ने नागपुर में होने वाली...
गोपीचंद ने नागपुर में होने वाली सीनियर नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारियों का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद ने नागपुर के मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल के इंडोर हॉल को शानदार बताया। 2 से 8 नबंवर के दौरान नागपुर में हाेने वाली सीनियर नेशनल बैडमिंटन स्पर्धा की तैयारियों का जायजा लेने नागपुर आए गोपीचंद ने कहा कि इस इंडाेर हॉल में हर वो सुविधा उपलब्ध है, जो किसी नेशनल स्पर्धा की मेजबानी के लिए आवश्यक है। उन्होंने इसकी लाइट्स, और वातानुकूलित सुविधा की तारीफ की। सीनियर नेशनल के लिए देश के सभी बड़े खिलाड़ी नागपुर आ रहे हैं, जिसमें पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणय, समीर वर्मा आदि शामिल है।
हैदराबाद से मुंबई होते हुए नागपुर पहुंचे गोपीचंद ने कहा कि नागपुर में बैडमिंटन की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है और इसके पीछे नागपुर में मिल रहीं सुविधाओं का बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि इस इंडोर हॉल की तुलना देश के शीर्ष सुविधायों से लैस कुछ हॉल से की जा सकती है। हालांकि उन्होंने यहां टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए महाराष्ट्र राज्य बैडमिंटन संघ और नागपुर जिला बैडमिंटन संघ के प्रयासों की खुलकर तारीफ की। मौजूदा समय में नागपुर के कई शटलर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट उन सभी युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगी, जो इस खेल को करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गोपीचंद के साथ महाराष्ट्र राज्य बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अरुण लखानी, नागपुर जिला संघ के सचिव मंगेश काशीकर, टूर्नामेंट डायरेक्टर नातु आदि उपस्थित थे।
एक नजर गोपीचंद के करियर पर
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रीय बैडमिंटन गोपीचंद ने 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में 15-12,15-6 से हराते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की और प्रकाश पादुकोण के बाद इस जीत को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। गोपीचंद को वर्ष 2001 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।लेकिन बाद में, उनकी चोटों के कारण उनके खेल पर प्रभाव पड़ा और वर्ष 2003 में उनकी रैंकिंग गिर कर 126 पर आ गयी। 2005 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया।
Created On :   14 Oct 2017 7:14 PM IST