- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खेत में रखा धान जलकर खाक, लाखों का...
खेत में रखा धान जलकर खाक, लाखों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, भिवापुर। जुनी जवराबोडी में शोभा मोरेश्वर पुडके उम्र 50 वर्ष ( सर्वे नंबर 149) खेत है जहां खेत में काट कर रखे गए धान के ढेर को आग लगा दी गई। आग में 115 क्विंटल धान खाक होने का अनुमान है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए है। इस संदर्भ में खेत मालिक ने जवराबोडी -तास ग्राम के पटवारी ईश्वर खोडे को सूचना दी। पटवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पटवारी ने निरीक्षण कर पंचनामा किया और आकस्मिक घटना के तौर पर दर्ज किया। नैसर्गिक आपत्ति योजना के अंतर्गत तहसील कार्यालय भिवापुर द्वारा इसकी जांच कर किसान को मुआवजा देने का प्रावधान है जिसके तहत यह कारवाई करने की जानकारी पटवारी ईश्वर खोडे से प्राप्त हुई है पंचनामा करते समय पुलिस पटेल रमेश राघोर्ते ,चेतन राघोर्ते , प्रभारी सरपंच नितिन लोभे मौजूद थे । खेत मालिक ने इसका मुआवजा मिलने हेतु गुहार लगाई है ।
Created On :   19 Nov 2021 5:21 PM IST