अवैध सेंटर में धान खरीदी, समिति प्रबंधक सहित 3 निलंबित

Paddy purchased in illegal center, 3 including committee manager suspended
अवैध सेंटर में धान खरीदी, समिति प्रबंधक सहित 3 निलंबित
अवैध सेंटर में धान खरीदी, समिति प्रबंधक सहित 3 निलंबित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिना किसी परमीशन के अवैध रूप से धान उपार्जन केन्द्र का संचालन करने के मामले में पाटन तहसील के ग्राम सिमरा में चल रही वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति नुनसर के प्रबंधक, लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर तीनों को निलंबित  कर दिया गया है। तीनों के विरुद्ध पाटन थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई हैै। अवैध रूप से संचालित इस धान उपार्जन केन्द्र की जानकारी तब सामने आई थी जब संयुक्त कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया एवं उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी 29 दिसंबर को धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यहाँ पहुँचे थे। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे के मुताबिक यह खरीदी केन्द्र गणपति वेयर हाउस पर संचालित किया जा रहा था, जबकि इसे खरीदी केन्द्र बनाया ही नहीं गया था। यहाँ कृषकों से करीब 26 हजार क्विंटल धान खरीदी कर वेयर हाउस में रखी भी जा चुकी थी। इस धान की किसानों को न तो पर्ची दी गई थी और न ही उन्हें भुगतान प्राप्त हुआ था।  प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार समिति प्रबंधक गंधर्व सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रयाग पांडे एवं लिपिक राहुल दीक्षित के विरुद्ध जिला विपणन अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि तीनों को उपायुक्त सहकारिता द्वारा निलंबित किया गया है।
290 क्विंटल अमानक धान जब्त 
 बोरिया खरीदी केंद्र से 60 क्विंटल तथा सरोंद खरीदी केंद्र से 230 क्विंटल अमानक धान जब्त की गई है। नायब तहसीलदार कटंगी आकाश दीप नामदेव द्वारा इन खरीदी केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान की गई इस कार्यवाही में जब्त अमानक धान को संबंधित खरीदी केंद्र प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है। कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक दलगंजन यादव, मुकेश ठाकुर और पटवारी राजेन्द्र कोरी उपस्थित थे।

Created On :   6 Jan 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story