पगलानंद महाराज की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक शिष्य की मौत - दो गंभीर

Pagalanand Maharajs car crashed, death of a disciple - two serious
पगलानंद महाराज की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक शिष्य की मौत - दो गंभीर
पगलानंद महाराज की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक शिष्य की मौत - दो गंभीर

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रहे एक बाबाजी की कार बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार एक शिष्य की मौत हो गई तथा बाबाजी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जबलपुर के ग्वारीघाट से हर्रई के अचलकुंड स्थित देवी मंदिर पूजा-अर्चना के लिए आ रहे  पगलानंद जी महाराज और उनके शिष्यों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसे में उनके एक शिष्य की मौत हो गई। वहीं पगलानंद महाराज और उनके दो शिष्यों को चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जबलपुर ले जाया गया है। मौके पर कार सवार जबलपुर निवासी 50 वर्षीय गोवर्धन पिता भगवानचंद लोहिया की  मौत हुई है।
हर्रई थाना प्रभारी बलवंत सिंह टेकाम ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 9.30 बजे पगलानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ देवी मंदिर आ रहे थे। इस दौरान ग्राम परतापुर के समीप मोड़ पर अचानक कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0546 के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने ड्राइवर ने ब्रेक मारे, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार जबलपुर निवासी 50 वर्षीय गोवर्धन पिता भगवानचंद लोहिया की मौके पर मौत हो गई। हर्रई अस्पताल में डॉ.योगेश शुक्ला ने मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर-
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को कार से निकाला और अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घायलों में ग्वारीघाट निवासी पगलानंद महाराज,जबलपुर के ग्वारीघाट से हर्रई के अचलकुंड स्थित देवी मंदिर पूजा-अर्चना के लिए आ रहे  चालक सतना निवासी सचिन गौतम, अनिल पिता मिथला पाठक को गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जबलपुर रेफर किया गया है। हर्रई के ग्राम परतापुर के समीप पलटी थी कार ।

 

Created On :   28 March 2018 7:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story