पहाडीखेरा पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को किया जप्त

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । पहाडीखेरा चौकी पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से भरे ट्रक को जप्त करने में कामयाबी हांसिल की है। कार्यवाही के संबध में चौकी प्रभारी गिरिजाशंकर वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश से अवैध रेत परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर को प्राप्त हुई थी, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को इस सूचना से अवगत कराया गया। जिस पर उनके द्वारा कार्यवाही के आदेश दिए गए। आदेश प्राप्त होने पर पुलिस टीम गठित कर बरहौं मोड कृष्णा ढाबा के पास चैकिंग आरंभ की गई। इस दौरान कांलिजर तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी-९०-टी-८८३४ को रोककर रेत के संबध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए। जिस पर चालक द्वारा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर ट्रक को जप्त कर पुलिस चौकी पहाडीखेरा में खडा करवाया गया एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। बृजपुर थाना व चौकी पहार्डीखेरा पुलिस द्वारा की जाने वाली संयुक्त कार्यवाही से रेत का अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है।
Created On :   29 July 2022 5:05 PM IST