दर्दनाक हादसा - खेत में सोए किसान की झुलसकर मौत

Painful accident - death of a farmer who was sleeping in the field
दर्दनाक हादसा - खेत में सोए किसान की झुलसकर मौत
मलकापुर दर्दनाक हादसा - खेत में सोए किसान की झुलसकर मौत

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. मोटर के शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी जिससे खेत के कमरे में सोए किसान की झुलसकर मौत होने की घटना तहसील के ग्राम दुधलगांव में 15 फरवरी को घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम दुधलगांव निवासी गणेश विजय नारखेडे उम्र 34 किसान हमेशा की तरह अपने खेत में बने कमरे में सोए हुए थे। इस बीच रात के समय अचानक मोटर के शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी। किसान के ध्यान में आते ही उसने इस आग से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण टीन के कमरे करंट फैल गया जिस कारण किसान का हाथ लोहे के पाईप को लगकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

खेत में कोई न होने से आग पर काबू नहीं पाया गया। आग में किसान जलकर खाक हो गया। नीना शरद नारखेडे उम्र 28 निवासी दुधलगांव किसान सुबह छह बजे जब खेत में गए, तब उन्हें घटना दिखाई दी। उन्होंने तुरंत ग्रामवासियों को घटना की जानकारी दी।

 घटना की जानकारी मिलते ही मलकापुर ग्रामीण पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारियों ने घटनास्थल जाकर पंचनामा कर शव मलकापुर के उपजिला अस्पताल में भेजा। इस घटना की आगे की जांच मलकापुर ग्रामीण पुलिस कर रही है। 

Created On :   17 Feb 2023 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story