- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पांच हादसों में पांच की दर्दनाक मौत
पांच हादसों में पांच की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में बीते चौबीस घंटों के भीतर पांच अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से बटकाखापा, चौरई और लावाघोघरी में हुई तीन सडक़ दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर है। इसके अलावा कुंडीपुरा के झिरलिंगा की एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। मोहखेड़ के पौनारी के एक शख्स की जहर के सेवन से मौत हो गई। पुलिस ने इन सभी मामलों में मर्ग दर्ज कर मामला जांच में रखा है।
बटकाखापा में बाइक की टक्कर, एक मृत-
बटकाखापा टीआई रामजू उईके ने बताया कि ग्राम झिरना के समीप गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार दुपहिया वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में मनकवाड़ी निवासी 32 वर्षीय रामकुमार पिता राममहेश मर्सकोले की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक ने तोड़ा दम-
चौरई के झिलमिली निवासी 22 वर्षीय निलेश पिता श्यामजी वर्मा बुधवार शाम बाइक से सिहोरा के लिए निकला था। रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल निलेश वर्मा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया था। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कार की टक्कर से एक मृत, दो घायल-
लावाघोघरी के कोहरमाल से 45 वर्षीय छन्नू पिता तांतू बनके गुरुवार रात गनीराम और परशु बनके के साथ बाइक से मटियाडोह जा रहा था। लावाघोघरी और बोदलढाना के बीच तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई थी। जिला अस्पताल से छन्नू बनके को नागपुर रेफर किया गया था। रास्ते में छन्नू की मौत हो गई। गनीराम और परशु जिला अस्पताल में भर्ती है।
सर्पदंश से महिला की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि कुंडीपुरा के झिरलिंगा निवासी 55 वर्षीय बबीता पति परमल भारती को सांप ने डंस लिया था। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जहर के सेवन से युवक की मौत-
मोहखेड़ के ग्राम पोनारी निवासी 45 वर्षीय महेश पिता छुन्नी उईके ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
Created On :   18 Nov 2021 9:29 PM IST