सड़क हादसों में दो की दर्दकनाक मौत, तीन घायल 

Painful death of two, three injured in road accidents
सड़क हादसों में दो की दर्दकनाक मौत, तीन घायल 
सड़क हादसों में दो की दर्दकनाक मौत, तीन घायल 


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में रविवार-सोमवार के दरम्यान हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दोनों हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप पिता सुमन सिंह यादव उम्र 26 वर्ष निवासी वरूल अपने रिश्तेदार केशव पिता रमेश यादव निवासी राबराकला के साथ दोपहिया वाहन से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हर्रई से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम स्वामी सलैया के पास बस क्रमांक एमपी 49 पी 0529 के चालक ने तेज रफ्तार से बस चलाकर दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रदीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी केशव को गंभीर हालत में हर्रई अस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर होने के कारण घायल को नरसिंहपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। 
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत -
सोमवार की सुबह 8.30 बजे चौरई मार्ग पर दोपहिया से आ रहे तीन युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुमन पिता घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बेलखेड़ा चौरई अपने साथी अमर पिता अंगद उम्र 19 वर्ष निवासी केरिया चौरई और राजकुमार पिता रमेश मरकाम उम्र 21 वर्ष निवासी बेलखेड़ा चौरई के साथ दोपहिया वाहन से छिंदवाड़ा की तरफ आ रहा था। अल सुबह किसी वाहन ने युवकों के दोपहिया वाहन को टक्कर मा दी। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां सुमन की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार जारी है। 
ट्रक की टक्कर से दोपहिया सवार गंभीर-
सोमवार की शाम लगभग 7.30 बजे बीसापुर मार्ग पर कालीरात के पास एक ट्रक ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि उमेश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी झामटा बिछुआ दोपहिया वाहन से जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल उमेश को मोहखेड़ थाने की 108 एम्बुलेंस के पायलेट विकास शेंडे और ईएमपी अनूप डेहरिया ने जिला अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है उनकी हालत गंभीर है। 

Created On :   3 Feb 2020 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story