तीन लाख रुपए का पान मसाला और तंबाकू जब्त

Pan masala and tobacco seized worth three lakh rupees
तीन लाख रुपए का पान मसाला और तंबाकू जब्त
तीन लाख रुपए का पान मसाला और तंबाकू जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को सदर परिसर में एक गाड़ी में अवैध तरीके से पान मसाला व सुगंधित तंबाकू की ढुलाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस की मदद से अन्न व औषधि विभाग ने 3 लाख का पान मसाला व तंबाकू और वाहन सहित  कुल 5 लाख 21 हजार का माल जब्त किया है। आरोपी गणेश मेघश्याम मोहाड़ीकर (42), निवासी नंदनवन व हनुमान नगर स्थित विजय किराना स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

1137 पान मसाला और तंबाकू के 108 पैकेट मिले

जानकारी के अनुसार सदर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर पुलिस गश्त को दौरान जानकारी मिली कि, अंजुमन पॉलीटेक्निक स्कूल के सामने से एक थ्री व्हीलर (क्र.-एम.एच.-49-ए.टी.-5863) में कुछ लोग राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला व सुगंधित तंबाकू को लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर एक टीम भेजी और थ्री व्हीलर को कब्जे में लिया। जांच में 1137 पान मसाले के पैकेट, सुगंधित तंबाकू के 108 पैकेट (कीमत तीन लाख) पाए गए। थ्री व्हीलर सहित कुल 5 लाख 21 हजार 512 रुपए का माल जब्त किया गया।

बस से उतारकर वाहन में भरा था माल

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसको यह सामान सदर चौक में खड़ी बस (क्र.-एम.पी.-28-पी.-0296) से उतार कर जरीपटका स्थित हनुमान मंदिर के पास विजय किराना में पहुंचाने के लिए कहा था। पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपी व संपूर्ण जब्त सामान अन्न व औषधि विभाग को सौंप दिया।

Created On :   31 Jan 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story