दो महीने से बाघ की दहशत में पांच गांव निवासी, घर से निकलना हुआ मुश्किल

Panch Gaon residents in panic of tiger from two months
दो महीने से बाघ की दहशत में पांच गांव निवासी, घर से निकलना हुआ मुश्किल
दहशत दो महीने से बाघ की दहशत में पांच गांव निवासी, घर से निकलना हुआ मुश्किल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गत दो महीने से पांच गांव के लोग बाघ की दहशत में जी रहे हैं। बाघ ने इन गांव में कई मवेशियों का शिकार किया है। वन विभाग लगातार इन गांवों में जाकर बाघ से बचने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे हैं। बाघ की गतिविधियां जानने के लिए वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए हैं, जिसके आधार पर समय-समय पर गांव वालों को सूचना देकर सतर्क किया जा रहा है।

तैनात की गई विशेष टीम

पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत नागलवाड़ी एक संघ नियंत्रण वन परिक्षेत्र आता है, जिसके अंतर्गत धवलापुर, सावंगी, बनेरा, कोलितमारा, महेकेपार आदि गांव आते हैं। इन गांवों में गत दो महीने से बाघ की गतिविधियां देखी जा रही हैं। अभी तक 8 मवेशियों का बाघ ने शिकार किया है। डर से गांव वालों का खेत में जाना मुश्किल हो गया है। वन विभाग ने बाघ के कारण यहां विशेष टीम तैनात की है, लेकिन बाघ से राहत नहीं मिली है। हालांकि बाघ ने अभी तक किसी इंसान पर हमला नहीं किया है। यही कारण है कि बाघ को पकड़ने के निर्देश नहीं आए हैं। बाघ से बचने के लिए खेत में पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं।

ग्रामीणों को यह करने के निर्देश

जंगल के पास लगे खेत में काम करने वाले किसान अकेले काम न करें। खेत को घेरकर काटेरी सुरक्षा दीवार बनाएं, खेत में जाते समय हाथ में औजार रखें, जैसे कुल्हाड़ी आदि। खेत में रात तक न रुकें। खेत में रहने की बारी आए, तो रात को मचान पर रुकें, साथ में टॉर्च मोबाइल रखें। मोबाइल पर गाने बजाते रहें आदि सूचना दी गई। 

Created On :   4 Oct 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story