- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 12 दिन नहीं चलेगी पेंचवली और बैतूल...
12 दिन नहीं चलेगी पेंचवली और बैतूल पैसेंजर, यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

डिजिटल डेस्कm छिंदवाड़ा। इंदौर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पंचवेली फास्ट पैसेंजर के पहिए कल से थम जाएंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा से बैतूल के बीच चलने वाली पैसेंजर भी बारह दिन रद्द रहेगी। इटारसी-हबीबगंज के बीच तीसरी रेलवे लाइन के विस्तारीकरण एवं होशंगाबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसका असर छिंदवाड़ा की ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। दोनों ट्रेनों में रोजना हजारों यात्री यात्रा करते हैं, ट्रेन न चलने यात्रियों को 12 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
2 से 13 फरवरी तक थमे रहेंगे पहिए
इंदौर से छिंदवाड़ा की ओर आने वाली ट्रेन क्रमांक 59385 पंचवेली फास्ट पैसेंजर एक फरवरी से 12 फरवरी तक रद्द रहेगी। शुक्रवार को यह ट्रेन इंदौर से रवाना नहीं होगी। वहीं छिंदवाड़ा से इंदौर की ओर चलने वाली ट्रेन क्रमांक 59386 पंचवेली पैसेंजर को 2 से 13 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। इंदौर-छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर की रैक को ही छिंदवाड़ा से बैतूल के बीच चलाया जाता है। 2 से 13 फरवरी की अवधि में छिंदवाड़ा-बैतूल एवं बैतूल-छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर भी रद्द रहेगी।
पातालकोट एक्सप्रेस में बनने लगी वेटिंग
मप्र उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है। जिले से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को इंदौर, भोपाल सहित अन्य जिलों में परीक्षा सेंटर मिले हैं। इसके चलते परीक्षार्थियों ने कई दिन पहले ही पंचवेली पैसेंजर में रिजर्वेशन करा लिए थे। पंचवेली पैसेंजर रद्द होने के बाद अधिकांश यात्रियों द्वारा अब पातालकोट एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराए जा रहे हैं। इससे पातालकोट एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति बन गई है। एक्सप्रेस में 1 फरवरी को छिंदवाड़ा से भोपाल की यात्रा के लिए 40 वेटिंग है। वहीं दो फरवरी के लिए वेटिंग का आंकड़ा 25 है।
जेब पर भी पड़ेगा भार
पंचवेली पैसेंजर की तुलना में पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा करना यात्रियों के लिए महंगा साबित होगा। पंचवेली पैसेंजर में छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए साधारण श्रेणी का किराया 70 रुपए एवं स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन का किराया 145 रुपए है। वहीं पातालकोट एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी में 115 एवं स्लीपर क्लास के लिए 220 रुपए किराया लगता है।
Created On :   31 Jan 2019 7:46 PM IST