- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पंढरपुर विधानसभा उप चुनाव : कोरोना...
पंढरपुर विधानसभा उप चुनाव : कोरोना के कारण बढ़ेगी मतदान केंद्रों की संख्या, मिलेगा मास्क
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा की पंढरपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के मतदान के लिए 524 बूथ बनाए जाएंगे। कोरोना महामारी के चलते उपचुनाव के लिए नए 196 बूथ तैयार किए जाएंगे। जबकि साल 2019 के विधानसभा के चुनाव में पंढरपुर सीट पर मतदान के लिए 328 बूथ बनाए गए थे। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 1 हजार 500 मतदाताओं के लिए एक बूथ तैयार किया गया था पर कोरोना के कारण अब 1 हजार मतदाताओं का एक बूथ बनाए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि कोरोना के कारण फिलहाल पिछली बार की तरह सखी मतदान केंद्र जैसे बूथ तैयार करने की कोई योजना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। यदि कोई मतदाता बिना मास्क के वोट देने चला आता है तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। पंढरपुर सीट के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोट पडेंगे। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पंढरपुर सीट पर 3 लाख 39 हजार 540 मतदाता थे। विधानसभा चुनाव के समय 61.85 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अब पंढरपुर उपचुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या सोमवार तक अधिकृत रूप से जारी की जाएगी।
भगीरथ पर पिता के विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती
पंढरपुर सीट से राकांपा के विधायक रहे भारत भालके के निधन से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। पंढरपुर सीट के उपचुनाव के लिए राकांपा ने दिवंगत विधायक भारत भालके के बेटे भगीरथ भालके को उम्मीदवार बनाया है। भगीरथ के खिलाफ भाजपा ने समाधान आवताडे को प्रत्याशी बनाया है। उपचुनाव में महाविकास आघाड़ी की ओर से राकांपा उम्मीदवार भगीरथ और विपक्षी दल भाजपा की तरफ से समाधान आवताडे के बीच सीधा मुकाबला है। शिवसेना-कांग्रेस ने राकांपा उम्मीदवार को समर्थन दिया है। राकांपा उम्मीदवार भारत के सामने अपने पिता भारत भालके की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने की चुनौती है।
लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे थे भरत भालके
भारत भालके ने लगातार तीन विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में राकांपा उम्मीदवार के रूप में भारत भालके ने 13 हजार 361 वोटों से जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार समाधान आवताडे तीसरी बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे समाधान आवताडे को 54 हजार 124 वोट मिले थे जबकि शिवसेना के टिकट पर साल 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्हें 40 हजार 629 वोट मिले थे। इस उपचुनाव में शिवसेना महिला आघाड़ी की जिला अध्यक्ष शैला गोडसे ने बगावत कर चुनाव मैदान में उतरी हैं। शिवसेना ने शैला गोडसे को पार्टी से निकाल दिया है। शैला गोडसे अब बहुजन विकास आघाड़ी के टिकट पर उपचुनाव लड़ रही हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार समाधान आवताडे के चचेरे भाई सिद्धेश्वर आवताडे ने भी निर्दलीय पर्चा भरा है। इससे भाजपा प्रत्याशी समाधान आवताडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि सिद्धेश्वर आवताडे को समझा लिया जाएगा।
चुनावी मैदान में उतरे 30 उम्मीदवार
पंढरपुर सीट के उपचुनाव के लिए अब तक कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें से 21 उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी समर में उतरे हैं। जबकि महिला उम्मीदवार सिर्फ एक हैं। उपचुनाव में अभिनेता अभिजीत बिचुकले भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किश्मत आजमा रहे हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 30 मार्च थी। 3 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। इसके बाद उपचुनाव की तस्वीर साफ हो सकेगी। उपचुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
Created On :   1 April 2021 8:44 PM IST