- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दहशत: अब बम्हनी- पिंडरई के बीच मिली...
दहशत: अब बम्हनी- पिंडरई के बीच मिली बाघ की लोकेशन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/बम्हनी/झिरपा। वन परिक्षेत्र झिरपा के बाद अब देलाखारी क्षेत्र में भी बाघ की लोकेशन मिली है। सोमवार को झिरपा परिक्षेत्र अंतगत बम्होरी में नाले के समीप बाघ के पगमार्क मिले थे, जिसके बाद से ही पूरे क्षेत्र में अलर्ट करते हुए गश्ती की जा रही है। अगले दिन मंगलवार को भी देलाखारी परिक्षेत्र अंतर्गत बम्हनी- पिंडरई में बाघ के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। दुधी नदी क्षेत्र में वन विभाग की 108 पी बीट में कुछ स्थानों पर विशाल मांसाहारी प्राणी के पगमार्क पाए गए। जिसका आंकलन पर वे पगमार्क किसी बाघ या बाघिन के होना पाया गया। उपपरिक्षेत्र अधिकारी आरपी पंद्रे और बम्हनी वन रक्षक अतर सिंग इवनाती ने बताया कि बाघ के पगमार्क की तलाश करते हुए उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास हो रहा है। उक्त वनप्राणी संभवत: झिरपा वन परिक्षेत्र के जंगल की ओर चला गया है।
काराबोह में भी नजर आए बाघ के पगचिन्ह
चौरईत्न नगर से लगे काराबोह में किसान के खेत में बाघ के पगचिन्ह मिलने से आसपास के किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसान सचिन पालीवाल ने बताया कि मंगलवार को वे खेत पहुंचे तो खेत में बाघ के पगचिन्ह नजर आए। उन्होंने वन अमले को सूचना दी। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पगचिन्ह होने की पुष्टि की। वनरक्षक बसंत बैस ने बताया कि बाघ के ताजे पगचिन्ह हैं। सुबह ही खेत से बाघ गुजरने की बात अमला करता रहा। वन अमले ने किसानों और ग्रामीणों को सचेत कर दिया है। शाम होने के कारण वन अमला सर्चिंग नहीं कर पाया।
Created On :   19 Oct 2021 11:25 PM IST