लौट आई दहशत : वन विभाग की टीम रख रही गतिविधियों पर नजर, रहवासियों को किया गया चौकन्ना

Panic returned: Forest department team keeping watch on Leopard activities, residents were alerted
लौट आई दहशत : वन विभाग की टीम रख रही गतिविधियों पर नजर, रहवासियों को किया गया चौकन्ना
लौट आई दहशत : वन विभाग की टीम रख रही गतिविधियों पर नजर, रहवासियों को किया गया चौकन्ना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानकापुर के एक राशन दुकानदार के साथ मारपीट कर उससे करीब 1 लाख रुपए की मांग किए जाने के मामले में यशोधरा नगर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक श्रीनिवास दराडे सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। उपनिरीक्षक दराडे के अलावा निलंबित किए जाने वालों में हवलदार मनीष भोसले, राजकुमार पाल और सिपाही प्रसन्नजीत जांभुलकर का समावेश है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने  कार्रवाई करने का डर दिखाकर लेन-देन की बात की। निलंबित सभी पुलिसकर्मी यशोधरा नगर थाने  के डीबी स्क्वॉड में कार्यरत थे।  

यह है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, मानकापुर के एक राशन दुकानदार ने राशन दुकान में खराब हुए अनाज को कलमना मार्केट में बेचने के लिए वाहन में भरकर भेजा। यशोधरानगर थाने के डीबी स्क्वॉड के इंचार्ज व उपनिरीक्षक श्रीनिवास दराडे ने 28 मई को इस वाहन को रोका। उस समय दराडे,  हवलदार मनीष भोसले, राजकुमार पाल और प्रसन्नजीत जांभुलकर ने वाहन चालक के साथ मारपीट भी की। कर्मचारियों ने उसी दौरान राशन दुकानदार को फोन किया। दुकानदार पुलिसकर्मियों के पास पहुंचा और खराब अनाज होने की बात कर वाहन छोड़ने की गुजारिश की। चर्चा है कि पुलिस ने राशन दुकानदार से भी मारपीट की। बाद में थाने में ले जाकर कार्रवाई करने का डर दिखाया। कार्रवाई न करने के लिए लाखों रुपए की मांग की। कार्रवाई से बचने के लिए दुकानदार ने उपनिरीक्षक दराडे और मनीष भोसले को करीब एक लाख रुपए दिए। रकम की लेन-देन के बाद अनाज के वाहन को छोड़ दिया गया।

पुलिस उपायुक्त को लगी भनक

सूत्रों के अनुसार, घटना की भनक पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल को लगी। उन्हें यह भी पता चला कि हवलदार भोसले के माध्यम से एक लाख रुपए की वसूली की  गई है। उन्होंने प्राथमिक स्तर पर जांच की। जांच में उक्त चारों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट 2 जून को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के पास भेजी गई। आयुक्त ने वसूली के इस प्रकरण में पुलिस अधिकारी दराडे सहित चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। 

 

Created On :   9 Jun 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story