पन्ना जिले की बेटी ने माउंट यूनम चोटी पर की फतेह

Panna districts daughter climbed Mount Unam peak
पन्ना जिले की बेटी ने माउंट यूनम चोटी पर की फतेह
 पन्ना पन्ना जिले की बेटी ने माउंट यूनम चोटी पर की फतेह

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। आज के दौर में बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं चाहे देश सेवा हो या राजनीति हो शिक्षा हो या व्यवसाय हो बल्कि कहा जाए तो वे एक कदम आगे निकल गई हैं। ऐसा ही एक और कारनामा पन्ना जिले की बेटी ने कर दिखाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पन्ना जिले के सिमरिया की रहने वाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर पर्वतारोही गौरी अरजरिया की जिन्होंने 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की 21 हजार फीट की ऊंचाई वाली माउंट यूनम चोटी पर फतेह हासिल की और देश के प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान के तहत 75 फीट लंबा तिरंगा फहरा कर अपने साथियों के साथ राष्ट्रगान गाया। इससे पहले भी उनके द्वारा देश की कई पर्वत चोटियों पर चढ़ाई कर फतेह हासिल की गई है। उनकी इस उपलब्धि से उनके ग्राम व जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है और सभी उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Created On :   18 Aug 2022 10:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story