पन्ना: पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष ने किया तालाबों का निरीक्षण

August 23rd, 2022

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना शहर में विगत वर्ष 2021-22 में नगर के तालाबों में वर्षाजल न आने के कारण नगरवासियों को अत्यधिक जल संकट का सामना करना पड़ा। इस वर्ष के जल संकट को दृष्टिगत रखते दिनांक 22 अगस्त 2022 को नव निर्वाचित न. पा. अध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय, वार्ड क्रमांक-15 की पार्षद श्रीमति संगीता राय सहित निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी, जलप्रदाय प्रभारी सुरेश कुमार साहू, लेखापाल के.के. तिवारी, उपयंत्री बी.के.कोरी, स्व्च्छता प्रभारी प्रकाश खरे के साथ निरपत सागर, धरम सागर एवं लोकपाल सागर का निरीक्षण किया। श्रीमति पाण्डेय ने बताया कि तीन दिवस की बारिस में तालाबों में पर्याप्त जल संग्रहित हो गया है नगर को इस वर्ष जल संकट का सामना न करना पडेगा। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इस वर्ष नगर के पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुये नगर की पाईपलाईन का समुचित रख-रखाव करें व ध्यान रखे कि तालाबों में आये बरिस के पानी का सरंक्षण करें व भविष्य में जल संकट का सामना न करना पड़े इस हेतु कार्य योजना तैयार करें।