पन्ना पुलिस ने अवैध 200 पाव शराब पकडी

Panna police caught illegal 200 pav of liquor
पन्ना पुलिस ने अवैध 200 पाव शराब पकडी
पन्ना पन्ना पुलिस ने अवैध 200 पाव शराब पकडी

डिजिटल डेस्क पन्ना। थाना प्रभारी गुनौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति अवैध शराब कही ले जाने की फिराक में गुनौर ककरहटी आम रोड चन्द्रनगर वाले के गोदाम के पास बने पुलिया के बगल से छिपकर बैठे वाहन का इंतजार कर रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कर्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर हमराही बल की मदद से घेराबंदी किया जाकर एक व्यक्ति को पकडक़र उससे नाम पता पूछा तो जिसने अपना नाम बताया एवं भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा तो उसका नाम बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से तीन बैगों में 200 क्र्वाटर सफेद देशी प्लेन मदिरा पायी गयी। कुल शराब 54 लीटर जिसकी करीबन 31000 रुपये है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक शिशिर मण्डल, प्रधान आरक्षक विमलेश तिवारी, अशोक कुमार, अशोक बागरी, मनीष कश्यप, आरक्षक शैलन्द्र बागरी, घनश्याम पटेल, रणधीर दागी, घनश्याम पटेल, मुकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।  

Created On :   31 Jan 2022 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story