- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Panna's daughter spread her acting magic in Mayanagari
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना की बेटी ने मायानगरी में बिखेरा अपने अभिनय का जादू

डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी पायल गुप्ता ने मुम्बई में दो साल पहले विध्नहर्ता श्रीगणेशा सीरियल के अपने कॅरियर की शुुरुआत की और आज आधा दर्जन से अधिक सीरियल और विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस छोटे से कॅरियर में उन्होंने टैलेंट के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। पायल बताती हैं कि अभियन के क्षेत्र में वे अनायास ही आईं।
की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई
दरअसल इंदौर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने थियेटर करना शुरू किया। थियेटर में रुचि जागने पर वे एलबम और शार्ट फिल्में बनाने लगीं। स्टेट लेबिल के भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ऑडिशन देने के लिये कई बार मायानगर का दौरा भी किया। मायानगरी मुंबई में शिफ्ट होने के कुछ समय बाद उन्हें विध्नहर्ता श्रीगणेशा जैसे बड़े सीरियल के लिये चुन लिया गया। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। पायल बताती हैं कि वे अब तक आधा दर्जन से अधिक सीरियल और विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। इसमें सोनी चैनल के विध्नहर्ताश्रीगणेशा अलावा स्टॉर प्लस में दिखाया जा रहे सीरियल शिवाव नम्हा भी शामिल हैं। इसके अलावा मॉड्यूलर किचन, मयूर केश ऑयल सहित कई विज्ञापन भी किये हैं। पायल के लिए पन्ना से निकलकर मुंबई तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था। वर्ष 2014 में पिता की मौत के बाद तीन बहनों और छोटे भाई की जिम्मदारी मां शारदा गुप्ता पर आ गई थी।
सरकारी शिक्षक थीं
वे सरकारी शिक्षक थीं लिहाजा आर्थिक परेशानी तो बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन मोरल सर्पोट जरूरी था। पायल इंदौर से इंजीनियरिंग कर पुणे एमबीए की डिग्री के लिये चली गईं। बड़ी बहन इंदौर में फिजयोथौरपिष्ट हैं जबकि छोटी बहन हायर सेकंडरी स्कूल की और भाई कक्षा नौ के छात्र हैं। पायल ने बताया कि बेटियों को घर से दूर भेजने में पन्ना के अभिभावक हिचकिचाते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिये। बेटियों को भी बेटों के समान आगे बढऩे के अवसर मिलने चाहिये। मुंबई में संघर्ष जरूर है लेकिन आप में टैलेंट है तो वहां भी भरपूर मौके मिलेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना: जंगल में फांसी में लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही पड़ताल
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल में सड़क हादसे में पन्ना के इंजीनियर युवक की मौत - इकलौता बेटा था मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना में हो रही हीरों की नीलामी, बड़े-बड़े व्यापारियों की नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: लगा 14 किलोमीटर लंबा जाम - दस घंटे बद रहा पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा के झज्जर में पन्ना जिले के पांच मजदूरों की हत्या