मां-बाप ने नहीं दी गाड़ी तो बेटी बन गई चोर

Parents did not give the vehicle, the daughter became a thief
मां-बाप ने नहीं दी गाड़ी तो बेटी बन गई चोर
नागपुर मां-बाप ने नहीं दी गाड़ी तो बेटी बन गई चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कॉलेज जाने के लिए माता-पिता ने दोपहिया वाहन खरीदकर नहीं दिया तो बेटी मास्टर की हाथ चाबी लगने पर खुद ही वाहन चोर बन गई और दोपहिया वाहन चुराने लगी। सीताबर्डी क्षेत्र में पार्किंग से एक्टिवा चुराकर ले जाने की करतूत को सीसीटीवी कैमरों ने उजागर कर दिया। सीताबर्डी पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। 

उच्च शिक्षित है

21 वर्षीय युवती उच्च शिक्षित है। एक सीए के यहां काम करती थी। युवती ने पूछताछ में बताया कि, उसके दोस्त कॉलेज में दोपहिया वाहन से आना-जाना करते थे। उसने कई बार माता-पिता को दोपहिया वाहन खरीदकर देने की बात कही, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे दोपहिया वाहन खरीदकर नहीं दे रहे थे। मास्टर की हाथ लगने पर खुद ही दोपहिया वाहन चुराने लगी। सीताबर्डी के थानेदार अतुल सबनीस के अनुसार युवती के पास मास्टर की कहां से आई। चुराए वाहन किसे ले जाकर देती थी। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। युवती के साथ और कितने लोग जुड़े हैं, इस दिशा में भी छानबीन की जा रही है। 

Created On :   20 Feb 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story