- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मां-बाप के ही हाथों गई शराबी बेटे...
मां-बाप के ही हाथों गई शराबी बेटे की जान, रोज नशे में करता था गाली-गलौज
डिजिटल डेस्क, रामटेक। शराब के नशे में रोज माता-पिता से गाली-गलौज व मारपीट करने वाले शराबी पुत्र की मौत उसके माता-पिता के ही हाथों हो गई। घटना रामटेक पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले हिवरा हिवरी गांव में घटी। आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है। घटना शुक्रवार की रात 9 बजे के दौरान घटी। शव रात भर घर में ही पड़ा रहा। सुबह 6.30 बजे गांव के पुलिस पाटील रमेश नाटकर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल जाकर कार्रवाई की। मृतक का नाम अतुल उद्धव चौधरी (22) बताया गया। वहीं आरोपी पिता का नाम उद्धव तुलसीराम चौधरी (42) और माता का नाम माया उद्धव चौधरी (37) है। दोनों को धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
खाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, अतुल बेरोजगार और शराबी था। रोज शराब के नशे में वह घर आकर माता-पिता से गाली-गलौज व मारपीट करता था। इससे माता-पिता तंग आ चुके थे। शुक्रवार की शाम भी वह नशे में धुत होकर घर आया। परोसे खाने को लेकर माता से विवाद कर अश्लील गाली देने लगा। नाराज पिता ने कहा-कामधंधा करता नहीं और बातें बड़ी, जो बना है वह खा। तैश में शराबी पुत्र ने पिता को हंसिया फेंककर मारा। इसके बाद विवाद और बढ़ गया, तो पुत्र ने पिता पर हमला बोल दिया। पिता ने प्रतिकार किया। पति से पुत्र को उलझते देख मां ने उसके पैर खींचे और उसे पकड़कर रखा। इस बीच पिता ने पास पड़ी रस्सी पुत्र के गले में लपेटकर गला घोंट दिया। पुत्र ने जगह पर ही दम तोड़ दिया।
दामाद ने पुलिस पाटील को सूचना दी : घबराए पति-पत्नी ने यह बात दामाद को बताई। प्रातः के समय उसने पुलिस पाटील के जरिए रामटेक पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस निरीक्षक राहुल माखनीकर, एसडीपीओ नयन अलुरकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिलीप ठाकुर, सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तप्रसाद शेंडगे, एपीआई नीशा भुते, पीएसआई मीना बारंगे, पीएसआई कोलेकर, पीएसआई बेंद्रे, एएसआई काटे, पीसी गोविंद खांडेकर, सिबीर शेख, राजू भोयर ने कार्रवाई की। आगे की जांच जारी है।
Created On :   1 Nov 2020 5:27 PM IST