CBSE रिएग्जाम : गडकरी से मिले पेरेंट्स, 20 हजार से अधिक हैं 10 वीं के स्टूडेंट्स

Parents meeting with Union Ministers, more than 20 thousand students of 10th
CBSE रिएग्जाम : गडकरी से मिले पेरेंट्स, 20 हजार से अधिक हैं 10 वीं के स्टूडेंट्स
CBSE रिएग्जाम : गडकरी से मिले पेरेंट्स, 20 हजार से अधिक हैं 10 वीं के स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क,नागपुर। CBSE रिएग्जाम को लेकर नागपुर में भी सरगर्मियां तेज रहीं। सुबह 100 से अधिक पालक केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात करने पहुंचे। हालांकि दिल्ली में हुई सीबीएसई की प्रेस कांफ्रेंस से  उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है। CBSE  ने  12वीं के इकोनॉमिक्स और 10वीं कक्षा के गणित विषय की रिएग्पजाम पर अपनी भूमिका स्पष्ट की है। देशभर में 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। वहीं 10वीं कक्षा के गणित का पेपर सिर्फ दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र में होगा, जिनकी तारीखों का एलान जल्द ही होगा। 

पालकों को राहत मिली
दरअसल नागपुर में  सीबीएसई कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की संख्या 20 हजार के ऊपर है। ऐसे में पालकों का एक बड़ा वर्ग फिलहाल शुक्रवार को शांत नजर आया। नागपुर के सीबीएसई विद्यार्थियों के पालकों के  प्रतिनिधिमंडल ने नितीन गडकरी से मुलाकात कर पुनर्परीक्षा का विरोध किया। गडकरी ने पालकों को बताया कि उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात कर केवल प्रभावित क्षेत्रों में ही पुनर्परीक्षा आयोजित कराने का सुझाव दिया था, ताकि इसका असर नागपुर और अन्य इलाकों के विद्यार्थियों पर न पड़े। गडकरी से मदद के आश्वासन और 10वीं की पूनर्परीक्षा केवल दिल्ली, हरियाणा तक समिति होने की जानकारी मिलने के बाद पालकों के सुर नर्म पड़े। भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुए घटनाक्रम से उन्हें कुछ राहत मिली है। उम्मीद है कि नागपुर के विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

27 और 28 मार्च को हुए थे एग्जाम
CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 5 मार्च से शुरू हुए थे। 12वीं का इकनॉमिक्स का एग्जाम 27 मार्च को हुआ था, जबकि 10वीं का गणित का एग्जाम 28 मार्च को हुआ था। देश के कई हिस्सों से खबरे आ रही थी की बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक हो गए है। जिसके बाद CBSE ने फैसला लेते हुए इन पेपरों को रद्द कर दिया। CBSE के अधिकारियों ने कहा था कि छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। 

Created On :   31 March 2018 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story