- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मम्मी-पापा ने पढ़ाई के लिए डांटा तो...
मम्मी-पापा ने पढ़ाई के लिए डांटा तो घर से भाग निकले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। टीनएज में पहुंचे बच्चों पर माता-पिता को खासतौर पर ध्यान देना होता है क्योंकि यही वह समय रहता है जब बच्चों में चेंजेस होते हैं। उनके साथ किसी भी तरह का गलत बर्ताव उनके तन-मन को झंझोड़ देता है और वे कोई भी गलत कदम उठा लेते हैं। उपराजधानी में घर से नाराज होकर निकले नाबालिग बच्चे समय रहते पुलिस के हाथ लग गए। जिससे अनहोनी टल गई मंगलवार को आरपीएफ की टीम को दो नाबालिग बच्चे घूमते दिखाई दिए। पूछताछ करने पर उन्होंने घर से भागने की बात बताई। दोनों को थाने में लाकर चाइल्ड लाइन को सौंपा गया। साथ ही उनके परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई। मंगेश व सौरभ (बदले हुए नाम) दोनों बिहार में रहते हैं। सोमवार को पिता ने दोनों को पढ़ाई के लिए जमकर फटकार लगाई। जिससे नाराज होकर दोनों ने घर से भागने का मन बना लिया। किसी गाड़ी से वह सीधे नागपुर स्टेशन पर पहुंचे। अनजान जगह होने से वह डरे सहमे से इधर-उधर घूम रहे थे। ऐसे में डयूटी पर तैनात महिला प्रधान आरक्षक उषा तिग्गा तथा महिला आरक्षक सुषमा ढोमणे की इन पर नजर पड़ी। स्टाफ द्वारा उक्त दोनों बालक को आर.पी.एफ थाना में लाकर डयूटी पर उपस्थित उपनिरीक्षक के.एन. राय के समक्ष पेश किया गया। राय ने दोनों बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से चाइल्ड लाइन नागपुर के प्रतिनिधि को थाना में बुलाकर बच्चों से पूछताछ कर उनके परिजनों का संपर्क नंबर लेकर फोन पर उन्हें सूचना दी।
इधर शराब के साथ मिले छात्र
मंगलवार को सुबह 11.30 बजे नगपुर रेलवे स्टेशन पर दो कॉलेज छात्र शराब तस्करी करते पकड़े गये। दोनों के पास 8 हजार 4 सौ 40 रुपये की शराब बरामद हुई। आरोपी छात्र का नाम साईंप्रसाद काले (18) व सूरज भाटे (18) दोनों निवासी नागपुर हैं। कार्रवाई आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा के मार्गदर्शन में टीम ने की। रोज की तरह प्लेटफार्म पर गश्त लगा रही आरपीएफ की टीम को इटारसी एंड की ओर उक्त आरोपी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए।
Created On :   20 Dec 2017 2:37 PM IST